UPSC छात्र को मारने वाली अमृता से परिवार ने तोड़ दिया था नाता, पिता ने अखबार में दिया था विज्ञापन
Delhi UPSC Aspirant Ram kesh Murder: अमृता के परिवार से पूरे मामले पर जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ मना कर दिया. वहीं हत्याकांड के दूसरे आरोपी संदीप के पिता ने कहा है कि अगर उनका बेटा गुनहगार है तो वह उसके साथ नहीं हैं.

दिल्ली में यूपीएससी एस्पिरेंट राम केश की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई है. राम केश की लिव इन पार्टनर अमृता, जो हत्याकांड की मुख्य आरोपी है, उसके परिवार ने उससे एक साल पहले ही सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे. इसके लिए परिवार ने अखबार में विज्ञापन तक दिया था. साथ ही कोर्ट में भी इसके डॉक्यूमेंट्स जमा किए गए थे.
आजतक को उस विज्ञापन की कॉपी मिली है, जो अमृता के परिवार ने अखबार में छपवाया था. विज्ञापन में अमृता के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि गलत आचरण के चलते वह अपनी बेटी अमृता चौहान को अपनी सारी संपत्ति से बेदखल कर रहे हैं. उसके किसी भी काम से उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है. पूरे मामले पर जब अमृता के परिवार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ मना कर दिया. वहीं हत्याकांड के दूसरे आरोपी संदीप के पिता ने कहा है कि अगर उनका बेटा गुनहगार है तो वह उसके साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा,
मैं मेरठ में था, जब मुझे पता चला कि दिल्ली पुलिस मेरे बेटे को ले गई है. उन्होंने बताया कि मर्डर केस में सीसीटीवी में वह दिखा है. मैं इतना ही कहूंगा, अगर मेरा बेटा कसूरवार है तो मैं उसके साथ नहीं हूं. लेकिन अगर वह बेगुनाह है तो आखिरी सांस तक उसके साथ रहूंगा.

संदीप के पिता ने बताया कि वह एक संविदा कर्मचारी है और पुलिस लाइन में काम करता है. साथ ही वह सरकारी परीक्षा SSC CGL की तैयारी भी कर रहा था. वहीं उसका दोस्त सुमित, जो हत्या का तीसरा आरोपी है, गैस सिलेंडर का काम करता है. पुलिस के मुताबिक राम केश की हत्या के तार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से जुड़े हुए हैं, क्योंकि तीनों आरोपी वहीं के रहने वाले हैं. संदीप और सुमित दोनों, थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव के रहने वाले हैं. जबकि मुख्य आरोपी अमृता मुरादाबाद की पीतल नगरी क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- घी-शराब डाली फिर फाड़ दिया सिलेंडर... UPSC छात्र के मर्डर का केस खुला, गर्लफ्रेंड ने रची थी साजिश
क्या है पूरा मामला?मालूम हो कि 6 अक्टूबर को गांधी विहार की एक इमारत में आग लगने के बाद UPSC एस्पिरेंट राम केश मीणा का शव झुलसा हुआ मिला था. पहली नजर में यह एक हादसा लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने इसकी छानबीन की तो हत्या की जानकारी सामने आई. पुलिस ने अब इस पूरे केस की गुत्थी सुलझा ली है और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार राम केश की लिव इन पार्टनर अमृता ने अपने एक्स ब्यॉयफ्रैंड सुमित और उसके दोस्त संदीप के साथ मिलकर राम केस की हत्या की थी. उसने पुलिस के सामने खुद यह बात कबूली है. अमृता ने बताया कि राम केश के पास उसके कुछ निजी वीडियोज और तस्वीरें थीं, जिसे उसने हटाने से मना कर दिया था. इसके बाद उसने हत्या की योजना बनाई. आरोपियों ने प्लानिंग ऐसी की थी कि यह एक मर्डर नहीं, बल्कि हादसा लगे. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की डिटेल्स निकाली और मामला खोल दिया.
वीडियो: घी और शराब से गर्लफ्रेंड ने बनाया यूपीएससी छात्र के मौत का प्लान, ऐसे खूला पोल



