The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Swami Chaitanyananda sexual harassment case vehicle with fake UN number plate

चैतन्यानंद सरस्वती के ठिकाने से कई फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट मिलीं, कुछ पर तो 'UN' लिखा है

पुलिस जांच के दौरान SRISIIM के बेसमेंट में एक वॉल्वो कार खड़ी मिली. इस कार पर जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी हुई थी. ये भी खुलासा हुआ कि इस कार को स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा पुलिस को अभी तक कुल 9 जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद हुई हैं.

Advertisement
Delhi Swami Chaitanyananda sexual harassment case vehicle with fake UN number plate
पुलिस को जांच के दौरान SRISIIM के बेसमेंट में एक वॉल्वो कार खड़ी मिली. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
24 सितंबर 2025 (Updated: 24 सितंबर 2025, 06:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की गई. ये शिकायत श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SRISIIM) में EWS स्कॉलरशिप के तहत PGDM कोर्स कर रही छात्राओं के तरफ से कराई गई है. जांच के दौरान पुलिस को एक वॉल्वो कार बरामद हुई, जिस पर जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी हुई थी. लेकिन अब बताया गया है कि अभी तक पुलिस को कुल 9 जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद हुई हैं.

छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस जांच के दौरान SRISIIM के बेसमेंट में एक वॉल्वो कार खड़ी मिली. इस कार पर जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी हुई थी. ये भी खुलासा हुआ कि इस कार को स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा पुलिस को अभी तक कुल 9 जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद हुई हैं. इनमें से चार ‘19 UN 2’ नंबर के प्लेटें हैं. 2 प्लेट ‘49 UN 2’ नंबर की हैं. बाकी तीन में से 2 नंबर प्लेट ‘DL 1C N 0808’ नंबर की हैं, और एक प्लेट का नंबर 'DL 3C AY 3643' है. 

पुलिस ने बीती 25 अगस्त को FIR दर्ज की थी. जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 345(3)/318(4)/336(3)/340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया.

32 छात्राओं के बयान दर्ज

इंडिया टुडे से जुड़े अमरदीप कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक 4 अगस्त को पीए मुरली नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मुरली श्री श्रृंगेरी मठ और उससे जुड़ी जमीनों के संचालन को देखते हैं. शिकायत में SRISIIM में EWS स्कॉलरशिप के तहत PGDM कोर्स कर रही छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने स्वामी पर अभद्र भाषा, अश्लील वॉट्सऐप मैसेज और यौन शोषण के आरोप लगाए. पीड़िताओं ने ये भी बताया कि संस्थान में कार्यरत कुछ महिला फैकल्टी और एडमिनिस्ट्रेशन के लोगों ने स्वामी के दबाव में आकर उनकी मांगों का पालन करने के लिए उन्हें मजबूर भी किया.

आरोपी फरार

पुलिस ने छात्राओं की शिकायत के आधार पर वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में धारा 75(2)/79/351(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. हालांकि, कई छापेमारी के बाद भी आरोपी अभी फरार हैं. SRISIIM से मिले NVR/हार्ड डिस्क को फॉरेंसिक जांच के लिए FSL भेजा गया है. धारा 183 BNSS के तहत 16 पीड़िताओं के बयान पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज किए गए हैं.

मुख्य आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर आरोप है कि वो लगातार जांच से बच रहे हैं और अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

वीडियो: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()