The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi police arrested three women accomplice of Swami Chaitanyananda

चैतन्यानंद की तीन महिला सहयोगी गिरफ्तार, इनके फोन में भी मिले सबूत

तीनों महिलाओं पर उकसाने, धमकाने, और सबूत नष्ट करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस की टीम ने अल्मोड़ा के एक गेस्ट हाउस से इन सभी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Delhi police arrested three women accomplice of Swami Chaitanyananda
पूछताछ में तीनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वो पार्थसारथी के निर्देश पर काम करती थीं. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
2 अक्तूबर 2025 (Updated: 2 अक्तूबर 2025, 09:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्वामी चैतन्यानंद उर्फ पार्थसारथी पर लगे यौन शोषण आरोपों की जांच चल रही है. अब दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद से जुड़े इस मामले में तीन महिलाओं को अरेस्ट किया है. ये तीनों स्वामी की करीबी सहयोगी थीं. इन सभी पर उकसाने, धमकाने, और सबूत नष्ट करने का आरोप है. दिल्ली पुलिस की टीम ने अल्मोड़ा के एक गेस्ट हाउस से इन सभी को गिरफ्तार किया है, जहां पार्थसारथी छात्राओं के साथ ठहरा था.  

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने जिन तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान श्वेता शर्मा (एसोसिएट डीन), भावना कपिल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर), और काजल (सीनियर फैकल्टी) के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस की टीम ने महिलाओं को अल्मोड़ा के उस गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया, जहां पार्थसारथी छात्राओं के साथ ठहरा था. पूछताछ में तीनों महिलाओं ने स्वीकार किया कि वो पार्थसारथी के निर्देश पर काम करती थीं, और छात्राओं पर अनुशासन के नाम पर दबाव डालती थीं. तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.

पुलिस को उनके फोन से कुछ फोटो मिलीं, जिसमें लड़कियां योगा करते दिख रही हैं. पार्थसारथी इन तस्वीरों पर अशोभनीय टिप्पणियां करता था. पुलिस ने बताया कि पार्थसारथी को अपने कृत्यों पर कोई पछतावा नहीं है. दिल्ली पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और नए खुलासों से स्वामी के खिलाफ सबूत और मजबूत हो रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की जांच में चैतन्यानंद की वॉट्सऐप चैट सामने आई थी. चैट से पता चला है कि वो लगातार युवा लड़कियों को यौन शोषण के लिए परेशान करता था. यहां तक कि उसने कथित तौर पर एक महिला को दुबई के शेख के पास तस्करी कर भेजने की कोशिश भी की थी.

‘शेख सेक्स पार्टनर की तलाश में’

इंडिया टुडे को श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च की छात्राओं और चैतन्यानंद के बीच लीक हुई कुछ बातचीत मिली. चैतन्यानंद इस इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक एक बातचीत में चैतन्यानंद ने एक छात्रा से पूछा, "क्या आपकी ड्यूटी खत्म हो गई है?" इस पर छात्रा ने जवाब दिया, "मैं अपनी शिफ्ट के लिए जा रही हूं, सर."

चैतन्यानंद एक चैट में महिलाओं की ट्रैफिकिंग तक पर उतर आया. उसने लिखा,

“दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर की तलाश में है. क्या तुम्हारे कुछ अच्छे दोस्त हैं?”

इसके रिप्लाई में छात्रा ने नहीं में जवाब दिया. फिर चैतन्यानंद ने कहा, ‘ऐसा कैसे हो सकता है? तुम्हारी कोई क्लासमेट, या जूनियर?’

ये लीक्ड चैट्स स्वामी के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच के बाद सामने आए हैं. जांच करने वाली टीम ने ये भी बताया कि आरोपी चैट के दौरान प्रलोभन देकर अपने छात्राओं को लुभाने की कोशिश कर रहा था. वहीं, चैतन्यानंद के मोबाइल फोन पर मिली कुछ तस्वीरों ने पुलिस की जांच को और गहरा कर दिया है. उसने कई एयर हॉस्टेस के साथ अपनी तस्वीरें फोन में रखी थीं. चैतन्यानंद ने जिन लोगों को टारगेट पर रखा था, उनकी डिस्प्ले पिक्चर के स्क्रीनशॉट भी उसके फोन में थे.

वीडियो: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज

Advertisement

Advertisement

()