The Lallantop
Advertisement

बारिश में खेलने जाने की जिद कर रहा था 10 साल का बच्चा, पिता ने जान ले ली!

Delhi Man Stabs Son To Death: मृतक बच्चे की एक बहन ने अपने पिता के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. उसने बताया कि उसके पिता शराब पीकर सभी को पीटते थे. मृतक बच्चे के भाई और पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement
Delhi Man Stabs Son
बच्चे के पिता और हत्या के आरोपी 40 साल के ए रॉय को गिरफ़्तार कर लिया गया है. (प्रतीकात्मक फ़ोटो- PTI)
pic
हरीश
30 जून 2025 (Published: 12:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में एक 10 साल के बच्चे की उसके पिता ने कथित तौर पर हत्या कर दी. क्योंकि वो बारिश में खेलने के लिए बाहर जाने की जिद कर रहा था. पुलिस ने 40 साल के आरोपी ए रॉय को गिरफ़्तार कर लिया है. अपराध में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाक़े की है. शनिवार, 28 मई की सुबह पुलिस को दादा देव अस्पताल से एक बच्चे के बारे में सूचना मिली. जिसे चाकू से घायल अवस्था में पहुंचाया गया था. पुलिस अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चा अपने पिता और तीन भाई-बहनों के साथ एक कमरे के किराए के मकान में रह रहा था. उनकी मां का कुछ साल पहले निधन हो गया था. बच्चों की देखभाल सिर्फ़ उसका पिता ए रॉय करता था.

पुलिस के मुताबिक़, जब बच्चा बारिश में खेलने के लिए बाहर जाने की जिद कर रहा था, तो पिता ने इसका विरोध किया. लेकिन जब लड़के ने उसकी बात नहीं मानी, तो पिता ने कथित तौर पर अपना आपा खो दिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद पिता घायल लड़के को अस्पताल ले गया. लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें- शराबी पिता ने चॉकलेट के पैसे मांगने पर 4 साल की बच्ची की जान ले ली

NDTV में छपी ख़बर के मुताबिक़, मृतक बच्चे की एक बहन ने अपने पिता के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. उसने बताया कि उसके पिता शराब पीकर सभी को पीटते थे. वहीं, मृतक बच्चे के भाई ने बताया कि उसने अपने भाई को अपने पिता से बचाने की भी कोशिश की थी.

पुलिस ने कहा कि आरोपी के ख़िलाफ़ कानून की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. ताकि घटना के पूरे क्रम और अपराध से जुड़ी परिस्थितियों का पता लगाया जा सके. पुलिस पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों से भी बात कर रही है. साथ ही, पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी जांचा जा रहा है.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में शामिल कमांडो ने की पत्नी की हत्या, सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement