नशे में इतना धुत, हत्या के बाद प्रेमिका के शव को कार में ही भूल गया, सुबह पड़ोसी ने देखा और...
पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
.webp?width=210)
दिल्ली के छावला इलाके में एक 44 साल की एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी. घटना के वक्त आरोपी शराब के नशे में था. आरोप है कि झगड़े के दौरान उसने महिला को गला दबाकर मार डाला. इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने की भी सोची. जैसे-तैसे वो बॉडी को कार के अंदर डाल पाया. लेकिन वो इतना नशे में था कि गाड़ी चला ही नहीं पाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक कपल के बीच 25-26 नवंबर की दरमियानी रात शराब पीने के बाद झगड़ा हुआ. नशे में वीरेंद्र ने महिला के गले को अपनी कोहनी से जोर से दबाया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने शव को कार की डिग्गी में रखकर कहीं फेंकने की योजना बनाई, लेकिन नशे के कारण वो गाड़ी चला नहीं पाया. नशे में ही वो वापस घर के अंदर चला गया. लेकिन लाश को गाड़ी में ही छोड़ गया.
पुलिस के अनुसार 26 नवंबर की सुबह एक पड़ोसी ने देखा कि कार के अंदर एक महिला का शव पड़ा है. उसने PCR कॉल किया. मामले की जांच में जुटे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,
“आरोपी वीरेंद्र शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं, लेकिन पिछले दो साल से वो महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला के नाम पहले पालम में एक मकान था, जिसे बेचकर वीरेंद्र ने इसी साल अगस्त में छावला में अपने नाम पर तीन मंजिला मकान खरीदा था.”
पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
घटना के बाद क्राइम टीम और FSL टीम से फोटोग्राफी और जांच करवाई गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र कुमार ने अपना गुनाह कबूल लिया. उसने बताया कि शराब पीने का विरोध करने पर झगड़ा हो गया, फिर उसने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और शव को अपनी कार में डाल दिया.
मृतक महिला के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. वीरेंद्र और महिला ने मिलकर राजनगर का एक मकान बेचा था. आरोपी ने दीनपुर में फ्लैट अपने नाम पर खरीदा था. उसके घर से 21 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
वीडियो: पंजाब में 13 साल की बच्ची का रेप करने वाले आरोपी का क्या हुआ?


