दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में पॉलिटिकल मैसेज लिखा
ईमेल में लिखा गया है कि Delhi High Court परिसर में तीन जगहों पर बम रखा गया है. जिसके बाद कोर्ट परिसर को खाली किया गया. बॉम्ब स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची. ख़बर लिखे जाने तक को संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया और एहतियात के तौर पर न्यायाधीशों, वकीलों, वादियों और कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाल दिया गया. दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी. लिखा गया था कि अदालत परिसर में तीन बम रखे गए हैं. 12 सितंबर की दोपहर को दो बजे परिसर खाली करने को भी लिखा गया था.
अपडेट- पुलिस की गहन तलाशी के बाद हाई कोर्ट परिसर में कोई विस्फोटक नहीं मिला.
ईमेल में ये नहीं बताया गया कि बम को कोर्ट के भीतर किस जगह पर रखा गया है. जानकारी मिलते के बाद, परिसर में बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया. इलाके की घेराबंदी कर कैंपस की गहन तलाशी शुरू की गई. ये ईमेल कनिमोझी थेविद्या के नाम से भेजा गया था. इसमें एक उलझे हुए राजनीतिक संदर्भ का जिक्र था. इसमें लिखा था,
इस तरह, एक नए धर्मनिरपेक्ष नेता को पैदा करने के लिए, उत्तराधिकारी बनने वाली बाधाओं को हटाया जाएगा, ताकि नकली धर्मनिरपेक्ष लोग पार्टी छोड़ दें और केवल सच्चे/समर्पित धर्मनिरपेक्ष लोग ही पार्टी की सत्ता में आएं.
इसमें आगे लिखा गया कि डॉ एझिलन नागनाथन DMK का कार्यभार संभालें और धमकी दी गई कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बेटे इनबानिधि उदयनिधि पर इस सप्ताह एसिड से हमला किया जाएगा. मेल में लिखा था,
इस पवित्र शुक्रवार (12 सितंबर) के लिए पुलिस के अंदर 2017 से ही तैयारी चल रही थी. एक उदाहरण के तौर पर, आज आपके दिल्ली उच्च न्यायालय में हुआ विस्फोट पिछले झांसों के संदेह को दूर कर देगा. दोपहर की इस्लामी नमाज के तुरंत बाद जज चैंबर में विस्फोट होगा.
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा को राज ठाकरे की पार्टी से धमकी मिली, कहा-"अपने शो में बॉम्बे बोला तो..."
पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल साइबर सेल की टीम ये पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं. हाल के महीनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के संस्थानों के लिए इसी तरह की फर्जी धमकियां आई हैं.
वीडियो: खराब रिव्यू देने वालों की अब खैर नहीं, सलमान, आमिर समेत 375 प्रोड्यूसर्स ने दी धमकी