The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi rekha gupta govt to hire langur sound mimics for Assembly to chase monkeys

दिल्ली सरकार ने निकालीं वैकेंसी, लंगूर की आवाज निकाल लेते हैं तो नौकरी पक्की!

Delhi की Rekha Gupta सरकार ऐसे लोगों को हायर करने का प्लान बना रही है, जो लंगूर की आवाज निकाल लेते हैं. क्या है इसके पीछे की वजह? नौकरी करने वाले लोगों को सैलरी के साथ बीमा कवरेज भी मिलेगा.

Advertisement
Delhi govt to hire langur sound mimics
G-20 समिट के वक्त भी दिल्ली में लंगूरों के कट आउट लगाए गए थे. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
अर्पित कटियार
3 जनवरी 2026 (Updated: 3 जनवरी 2026, 12:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लंगूर की आवाज निकाल लेते हैं, तो दिल्ली विधानसभा में काम करने का आपके पास बढ़िया मौका है. विधानसभा परिसर में बंदरों की समस्या से निपटने के लिए, दिल्ली सरकार ऐसे लोगों को हायर करने का प्लान बना रही है, जो लंगूर की आवाज निकाल लेते हों. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बाकायदा इसके लिए एक टेंडर भी जारी किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा परिसर और उसके आसपास अक्सर कई बंदर दिखाई देते हैं. ये बंदर बिजली के तारों और डिश एंटीना पर कूदकर नुकसान पहुंचाते हैं. साथ ही, उनकी वजह से विधायकों, कर्मचारियों और वहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ गई है.

इस समस्या से निपटने के लिए PWD ने ऐसे लोगों की तैनाती के लिए टेंडर निकाला है, जो लंगूर की आवाज निकाल सकते हैं. माना जाता है कि यह तरीका असरदार है, क्योंकि इससे बंदरों को बिना नुकसान पहुंचाए डराकर भगाया जा सकता है. अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारी बंदरों को भगाने में मदद के लिए एक लंगूर को भी साथ ला सकते हैं.

8 घंटे की होगी शिफ्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि परिसर में लंगूर की मूर्तियां लगाने से कोई फायदा नहीं दिख रहा, क्योंकि बंदर अब उनसे डरते नहीं हैं और अक्सर मूर्तियों के ऊपर बैठे देखे जाते हैं. उन्होंने बताया,

पहले हमारे पास लंगूर की नकल करने वाले लोग थे, लेकिन उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है.

अधिकारी ने बताया कि इसके लिए कुछ प्रशिक्षित लोगों को हायर करने के लिए अब एक नया टेंडर जारी किया गया है. स्कीम के तहत, ये लोग सोमवार से शनिवार तक ड्यूटी करेंगे. हर व्यक्ति की ड्यूटी 8 घंटे की होगी. साथ ही तैनात कर्मचारियों के लिए बीमा कवरेज की व्यवस्था भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: G20 के नेताओं की बंदरों से रक्षा करेंगे लंगूरों के कटआउट! पता है खो-खो की आवाज कहां से निकलेगी?

इससे पहले, 2023 में ‘G-20 समिट’ के वक्त भी दिल्ली में बंदरों की समस्या सामने आई थी. इससे निपटने के लिए लंगूर के पुतले लगाए गए थे और लंगूर की आवाज निकालने वाले कुछ लोग तैनात किए गए थे.

वीडियो: G20 समिट से पहले दिल्ली में जगह-जगह लंगूर के कटआउट क्यों लगाए गए?

Advertisement

Advertisement

()