The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Government New 13 Districts CM Rekha Gupta BJP

दिल्ली में कितने जिले हैं जानते हैं? तीन और बढ़ गए

दिल्ली सरकार ने राज्य में जिलों की संख्या बढ़ाने की अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक, राज्य में 3 नये जिलों को जोड़ा गया है. अब राज्य में जिलों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गई है. जिनमें ओल्ड दिल्ली, सेंट्रल नॉर्थ और आउटर नॉर्थ को बनाया गया है. वहीं, शाहदरा जिले को नॉर्थ ईस्ट से जोड़ दिया गया है.

Advertisement
Rekha Gupta
दिल्ली में अब 11 से बढ़कर 13 जिले हो गए. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रगति पांडे
26 दिसंबर 2025 (Updated: 26 दिसंबर 2025, 11:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में जिलों की संख्या 11 से बढ़ाकर 13 कर दी गई है. प्रदेश की रेखा गुप्ता सरकार ने राज्य में तीन नए जिलों की अधिसूचना गुरुवार, 25 दिसंबर को जारी कर दी थी. इसकी जानकारी 26 दिसंबर को सामने आई. जो नए जिले बने हैं, उनके नाम पुरानी दिल्ली, सेंट्रल नॉर्थ और आउटर नॉर्थ हैं. पहले दिल्ली में 11 जिले होते थे. पुराने जिलों में शाहदरा को नॉर्थ ईस्ट जिले में मर्ज कर दिया गया है.

दिल्ली सरकार की ओर से 3 नये जिलों की घोषणा करने के लिए एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें राज्य में राजस्व जिलों की संख्या को  11 से बढ़कर 13 कर देने की सूचना दी गई. राज्य सरकार ने गुरुवार, 25 दिसंबर को यह बयान जारी किया. जिसमें 11 जिलों को तत्काल प्रभाव से 13 जिलों में पुनर्गठित करने की बात कही गई. 

इसके साथ ही अब दिल्ली में 13 जिले हो गए हैं. जिसमें साउथ ईस्ट, ओल्ड दिल्ली, नॉर्थ, नई दिल्ली, सेंट्रल, सेंट्रल नॉर्थ, साउथ वेस्ट, आउटर नॉर्थ, नॉर्थ वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट, ईस्ट, साउथ और वेस्ट जिले शामिल हैं. बता दें कि राज्य में जिलों को लेकर यह बदलाव 13 साल के बाद किया गया है. राज्य में आखिरी बार साल 2012 में बदलाव किए गए थे. उस वक्त 2 नये जिले शाहदरा और साउथ-ईस्ट को बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: कूड़ा फैलाने वालों को घर के सामने ढोल बजाकर शर्मिंदा करेगा चंडीगढ़ प्रशासन

दस्तावेजों के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सार्वजनिक सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलते रहें और बदलाव के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए मौजूदा सब-रजिस्ट्रार दफ्तरों के रजिस्ट्रारों का कार्यक्षेत्र तय कर दिया गया है. ये व्यवस्था अस्थायी (इंटरिम) होगी, ताकि पंजीकरण की प्रक्रिया लगातार चलती रहे. सरकार ने यह भी बताया कि कैबिनेट के फैसले के मुताबिक 22 मौजूदा सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों को बढ़ाकर 39 करने का काम अलग से जारी की जाने वाली अधिसूचना के जरिए लागू किया जाएगा.

देश की राजधानी दिल्ली के जिलों के प्रशासनिक पुनर्गठन का इतिहास काफी पुराना है. शुरुआती दौर में दिल्ली में सिर्फ एक जिला था. 1997 में यहां 9 जिलों का गठन किया गया. इसके बाद 2012 में दक्षिण-पूर्व और शाहदरा को जोड़कर 11 जिले बनाए गए.

वीडियो: जाह्नवी कपूर को ध्रुव राठी ने बांग्लादेश में हुई हिंसा पर किया टारगेट?

Advertisement

Advertisement

()