The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lawrence Bishnoi Goldy Brar Broke Up With Each Other

लॉरेंस बिश्वोई और गोल्डी बराड़ हुए अलग? रिपोर्ट में सनसनीखेज दावा

Lawrence Goldy Breakup: विचारधारा को लेकर दोनों ने अपने रास्ते अलग किए हैं. दो ऐसी घटनाएं हैं, जिनमें दोनों गैंग के बीच दरार दिखाई दी थी. पहला मामला कनाडा में एक व्यवसायी की हत्या का है. दूसरा मामला हरियाणा के पंचकूला में पहलवान की हत्या से जुड़ा है.

Advertisement
Lawrence Bishnoi Goldy Brar Broke Up With Each Other
कई हाई प्रोफाइल केसों में आ चुका है दोनों का नाम. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
9 जून 2025 (Published: 03:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के रास्ते अलग हो गए हैं. ऐसी रिपोर्ट आई है कि गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने मिलकर लॉरेंस का साथ छोड़ दिया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में पंजाब पुलिस के हवाले से यह दावा किया गया है. बता दें कि इन दोनों गैंगस्टरों का नाम कई हाई प्रोफाइल केसों में आ चुका है.

रिपोर्ट के मुताबिक, विचारधारा को लेकर दोनों ने अपने रास्ते अलग किए हैं. दावा है कि लॉरेंस का ‘हिंदुत्व’ को लेकर एक सॉफ्ट कॉर्नर है. वहीं, गोल्डी का सॉफ्ट कॉर्नर कनाडा में रहने वाले चरमपंथी तत्वों की तरफ है. पुलिस की जांच में यह कई बार सामने आ चुका है कि गोल्डी बराड़ चरमपंथी आतंकियों के टच में है.

लॉरेंस-गोल्डी में दरार

रिपोर्ट के मुताबिक, दो ऐसी घटनाएं हैं, जिनमें दोनों गैंग के बीच दरार दिखाई दी थी. पहला कनाडा में एक व्यवसायी की हत्या का मामला. दरअसल 14 मई को कनाडा के मिसिसॉगा शहर में व्यवसायी हरजीत सिंह धड्डा को गोली मारी गई थी. धड्डा को फिरौती के लिए कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं. 

इस मामले में कनाडा पुलिस ने पंजाबी मूल के दो युवकों को गिरफ्तार भी किया. बाद में रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने हत्या की ज़िम्मेदारी ली. दिलचस्प बात यह है कि गोल्डी बराड़ ने घटना की ज़िम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस गैंग का नाम नहीं लिया. जबकि ऐसी घटनाओं की ज़िम्मेदारी वाली पोस्ट में अमूमन लॉरेंस और गोल्डी दोनों का नाम होता था. 

Goldy Post
व्यसायी की हत्या में नहीं लिया लॉरेंस का नाम. (सोशल मीडिया)

दूसरा मामला हरियाणा के पंचकूला में पहलवान की हत्या से जुड़ा है. यहां बीते हफ्ते पहलवान सोनू नोल्टा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दावा है कि पीयूष नाम के शख्स अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. पीयूष खुद को अनमोल बिश्नोई का करीबी बताता है. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली. 

कहा गया कि घटना को अनमोल बिश्नोई के कहने पर अंजाम दिया गया. यहां भी पहली बार हुआ है कि किसी वारदात में सिर्फ अनमोल बिश्नोई का नाम लिया गया. पहले जहां गोल्डी का नाम लिया जाता था. वहां अब अनमोल का नाम लिया जाने लगा. 

Goldy Brar Post
गोल्डी की पोस्ट में लॉरेंस का नाम. (सोशल मीडिया)

गौरतलब है कि इन दोनों गैंगस्टरों का नाम कई हाई प्रोफाइल केसों में आ चुका है. गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा वही गैंगस्टर हैं, जिन्होंने विदेश में रहते हुए लॉरेंस के इशारों पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, दिल्ली समेत कई राज्यों में कई वारदातें करवाई हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं दोनों ने कनाडा, अमेरिका, यूके, यूरोप में भी लॉरेंस के एंटी गैंग के गुर्गों की टारगेट किलिंग भी करवाई. 

वीडियो: डकैतों ने शादी का सामान लूटा, यूपी STF ने मिलकर कराई इस कपल की शादी

Advertisement