दिल्ली ब्लास्ट: इमरान मसूद ने डॉक्टर उमर को 'भटका हुआ' कहा था, पता है अब ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह से कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होेंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के बाद गृह मंत्री से उस बात को वापस लेने को कहा, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पिछले 6 महीनों में कोई लोकल कश्मीरी आतंकी संगठनों में शामिल नहीं हुआ.

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकवाद करार दिया था. अब उन्होंने आरोपी डॉक्टर उमर उन नबी के उस वीडियो पर भी अपनी बात रखी है जिसमें वो आत्मघाती हमले का समर्थन कर रहा था. वीडियो में उमर नबी कह रहा था कि आत्मघाती हमलों को अक्सर गलत समझा जाता है. अब ओवैसी ने कहा है कि ऐसे काम न तो किसी भी तरीके से गलत समझे जा रहे हैं और न ही कानून इनकी इजाजत देता है. ओवैसी का ये बयान कांग्रेस नेता इमरान मसूद के उस बयान के बाद आया है जिसमें मसूद ने आरोपी उमर को एक ‘भटका हुआ नौजवान’ कह दिया था.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष ओवैसी ने कहा,
“इस्लाम में खुदकुशी हराम है और मासूमों का कत्ल बड़ा गुनाह है. ऐसे काम न तो किसी भी तरीके से गलत समझे जा रहे हैं और न ही कानून इनकी इजाजत देता है. ये खालिस आतंकवाद है, इसके सिवा कुछ नहीं.”

ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह से कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होेंने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव के बाद गृह मंत्री से उस बात को वापस लेने को कहा, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पिछले 6 महीनों में कोई लोकल कश्मीरी आतंकी संगठनों में शामिल नहीं हुआ. ओवैसी ने X पर लिखा,
“तो ये ग्रुप कहां से आया? इस ग्रुप का पता न लगा पाने की नाकामी की जिम्मेदारी किसकी है?”
इससे पहले मंगलवार, 18 नवंबर को कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने लाल किला ब्लास्ट के आरोपी डॉक्टर उमर उन नबी को एक भटका हुआ नौजवान बताया था. उमर के वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए मसूद ने कहा था,
"मैं उनकी सोच से सहमत नहीं हूं, इस्लाम मासूमों को मारना नहीं सिखाता. मैं उस वीडियो से बिलकुल सहमत नहीं हूं जो सामने आया है. कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्मघाती हमले को जायज ठहराया. खुशी का इजहार करना तो इस्लाम में किसी भी सूरत में कबूल नहीं है. ये हराम है."
मसूद ने आगे कहा,
"आप मासूम लोगों को मार रहे हो, और ये इस्लाम बिल्कुल नहीं सिखाता. ये गुमराह लोग हैं और इनके कारनामे इस्लाम की असली सूरत को रिफ्लेक्ट नहीं करते."
बता दें कि दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद एक वीडियो सामने आया था. इसमें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का डॉक्टर उमर कहता है कि सुसाइड बॉम्बिंग का कॉन्सेप्ट बहुत गलत समझा जाता है. फ्लुएंट इंग्लिश में बोलते हुए उमर ने कहा कि जो सुसाइड बॉम्बिंग कही जाती है, असल में इस्लाम में वो शहादत ऑपरेशन होता है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर अल फलाह यूनिवर्सिटी और कश्मीर से क्या खुलासे हुए?


