The Lallantop
Advertisement

दिल्ली में चाइनीज़ मांझे ने युवक की जान ले ली, फ्लाईओवर पर स्कूटी से जा रहा था, गला कट गया

Delhi: युवक स्कूटी चला रहा था, तभी पतंग के मांझे ने उसकी गर्दन पर फंसा और वह स्कूटी से गिर गया. जब ​​तक अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. दिल्ली में साल 2017 से ही Chinese Manjha पर बैन है.

Advertisement
Delhi A man died due to Chinese manjha while he was riding a scooter
दिल्ली में साल 2017 से ही चाइनीज मांझे पर बैन है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
29 जून 2025 (Published: 06:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे ने एक 22 साल के शख्स की जान ले ली. ये हादसा तब हुआ, जब वह स्कूटी चला रहा था. तभी अचानक एक चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया, जिससे उसका गला कट गया. घायल शख्स को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान यश गोस्वामी के तौर पर हुई है. जो करोल बाग में ई-रिक्शा स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं. यह घटना शुक्रवार, 27 जून को दिल्ली के बारा हिंदू राव इलाके में रानी झांसी फ्लाईओवर पर घटित हुई. जब यश घर लौट रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी स्कूटी फ्लाईओवर पर थी, तभी पतंग के मांझे ने यश की गर्दन पर फंस गया और वे स्कूटी से गिर गए. जब ​​तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पतंग उड़ाने वाले का पता लगाने के लिए इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यश के भाई अमित गोस्वामी ने मांग की कि दिल्ली सरकार चाइनीज मांझे पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाए. उन्होंने कहा, 

जो चीज लोगों की जान को खतरे में डालती है, वह मनोरंजन कैसे हो सकती है? हर साल लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकार पर्याप्त कदम नहीं उठा रही हैय मेरा भाई मेरे बेटे जैसा था, और अब वह नहीं रहा.

बताते चलें कि चाइनीज मांझा पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है. इसे खरीदने और बेचने वालों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 15 के तहत 5 साल तक की सजा और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. दिल्ली में साल 2017 से ही चाइनीज मांझे पर बैन है. 

ये भी पढ़ें: बाइक से जा रहे युवक की गर्दन चाइनीज मांझे में फंसी, आधे से ज्यादा गला कटने से मौत

पुलिस चाइनीज मांझा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 जून को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो बड़ी छापेमारी की. इस दौरान चाइनीज मांझे के एक हजार से ज्यादा रोल बरामद किए गए और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. खतरनाक चाइनीज मांझे पर लगाम लगाने के लिए यह कार्रवाई 15 अगस्त और रक्षाबंधन से पहले विशेष अभियान चलाकर की गई.

वीडियो: दिल्ली पुलिस ने पतंग के मांझे से लोगों के मारे जाने के खतरे के मद्देनजर क्या चेतावनी जारी की?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement