The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • darbhanga woman files fir against tejashwi yadav RJD Fraud of 'Maai-Behan Yojana

तेजस्वी यादव के खिलाफ महिला ने दर्ज कराई FIR, 'माई-बहन योजना' के नाम पर ठगी का आरोप

FIR Against Tejashwi Yadav: दरभंगा की रहने वाली महिला ने RJD नेता तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उनसे ‘माई बहिन मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर ठगी की गई है. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
darbhanga woman files fir against tejashwi yadav
पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है (फोटो: आजतक)
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
16 सितंबर 2025 (Updated: 16 सितंबर 2025, 08:02 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. साल की शुरुआत से ही राजनीतिक पार्टियां ‘चुनावी रेवड़ियां’ बांट रही हैं. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस ने भी 'माई बहिन मान योजना' कैंपेन लॉन्च किया था. वादा किया गया कि चुनाव जीतने पर हर जरूरतमंद महिला को सम्मान राशि के तौर पर ढाई हजार रुपया महीना मिलेगा. लेकिन अब जो खबर आ रही है कि वो चौंका देने वाली है. दरभंगा की एक महिला ने आरोप लगाया है कि इसी योजना का रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली गुड़िया देवी ने RJD नेता तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव समेत कई नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि उनसे ‘माई बहिन मान योजना’ का फॉर्म भरवाने के नाम पर 200 रुपये लिए गए और योजना के तहत ढाई हजार रुपये का लाभ देने की बात कही गई.

महिला का कहना है कि फॉर्म भरने के दौरान उनसे आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर भी लिए गए. महिला ने जानकारी देते हुए कहा,

तीन चार दिन पहले कुछ लोग दरवाजे पर आए थे. उन्होंने ‘माई बहिन मान योजना’ का फॉर्म भरवाया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो सौ रुपये लिए और कहा कि अब हर महीने आपके खाते में ढाई हजार रुपये आएंगे. इसके बाद जब ये बात मैंने अपने पति को बताई तो उन्होंने कहा कि कोई तुम्हें ठगकर चला गया है.

Maai-Behan Yojana
महिला ने सिंहवाड़ा थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई है (फोटो: आजतक)

इसके बाद महिला ने सिंहवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई. गुड़िया देवी का आरोप है कि यह योजना नेताओं के नाम पर चलाई जा रही थी और मासूम महिलाओं को गुमराह कर उनसे पैसे लिए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: साल 2000 के बाद से बिहार में निर्दलीय कैंडिडेट्स की दाल गलनी क्यों बंद हो गई?

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

शिकायत के आधार पर पुलिस ने तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक और राजद नेता ऋषि मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी (SHO) ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है.

वीडियो: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के वायरल डांस पर तंज कसते हुए क्या कहा?

Advertisement