यूपी में नाबालिग दलित लड़की का बस में 'यौन शोषण', विरोध किया तो मारे थप्पड़ ही थप्पड़
सिसैया गांव के पास बस में जबरन घुसे युवकों ने पहले ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने लड़की के साथ भी मारपीट की.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के वक्त लड़की एक प्राइवेट बस में देहरादून से लखीमपुर आ रही थी. तभी बस में सवार कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस पर युवकों ने पहले बस ड्राइवर को पीटा, और फिर लड़की को जमकर पीटा. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक युवक पीड़िता को थप्पड़ ही थप्पड़ मारता दिख रहा है. लड़की ने आरोपियों पर ‘यौन शोषण’ का आरोप भी लगाया है.
बस में हुई मारपीट का ये मामला लखीमपुर खीरी जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के सिसैया गांव के पास का है. इंडिया टुडे से जुड़े अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग दलित लड़की देहरादून से लखीमपुर अपने घर आ रही थी. बीच रास्ते में देहरादून से बस में सवार हुए 4-5 लड़कों से उसकी कुछ कहासुनी हो गई. उस वक्त तो मामला वहीं दब गया. लेकिन जैसे ही बस लखीमपुर खीरी जिले में पड़वा थाना क्षेत्र के पास पहुंची तो बस सवार युवकों ने अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया.
सिसैया गांव के पास बस में जबरन घुसे युवकों ने पहले ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने लड़की के साथ भी मारपीट की. बस में मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. मामले को लेकर पीड़ित लड़की ने बताया,
“मैं हरिद्वार से आ रही थी. रास्ते में 6-7 लड़कों ने मेरे साथ यौन शोषण करने की कोशिश की. मुझे मारा-पीटा भी. जब ड्राइवर और कंडक्टर मुझे बचाने आए तो उनको भी मारा.”
बस में हुई मारपीट को लेकर लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल स्पीच पवन गौतम ने बताया कि मामला थाना पड़वा से संबंधित है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वीडियो: दलित होने के कारण श्मशान घाट में घुसने नहीं दिया? खुली जमीन पर किया अंतिम संस्कार