The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Dalit children reportedly stopped from walking on lane to School, caught on camera

स्कूल जा रहे दलित बच्चों को रास्ते पर चलने से रोका, घटना का वीडियो सामने आया

वीडियो में एक युवक कई बच्चों के आगे चलता हुआ दिखाई दे रहा है. तभी बुजुर्ग महिला एक डंडे के साथ उन्हें रोकने की कोशिश करती है, लेकिन युवक डंडे को हटाकर बच्चों के साथ आगे बढ़ जाता है.

Advertisement
Dalit children reportedly stopped from walking on lane to School, caught on camera
दलित बच्चों को रोके जाने का ये मामला थंजावुर जिले के कोल्लंगराई गांव कहा है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
25 सितंबर 2025 (Published: 05:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के थंजावुर जिले में जातीय भेदभाव की एक घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां कुछ दलित बच्चे एक रास्ते से स्कूल को जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें इस रास्ते का इस्तेमाल करने से रोकने की कोशिश की गई. घटना से जुड़े वीडियो में एक बुजुर्ग महिला दलित बच्चों को रास्ते पर चलने से रोकने की कोशिश करती है (Dalit children stopped on School road). घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद की रिपोर्ट के मुताबिक दलित बच्चों को रोके जाने का ये मामला थंजावुर जिले के कोल्लंगराई गांव कहा है. यहां बच्चे एक कच्चे रास्ते से स्कूल जा रहे थे. तभी एक बुजुर्ग महिला दलित बच्चों को रास्ते पर चलने से रोकने की कोशिश करती है. वीडियो में एक युवक कई बच्चों के आगे चलता हुआ दिखाई दे रहा है. तभी बुजुर्ग महिला एक डंडे के साथ उन्हें रोकने की कोशिश करती है, लेकिन युवक डंडे को हटाकर बच्चों के साथ आगे बढ़ जाता है.

लंबा चक्कर लगाना पड़ता था

तमिलनाडु अनटचेबिलिटी इरैडिकेन फ्रंट के स्टेट प्रेसिडेंट चेल्लाकन्नू ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया,

“विवादित रास्ता एक सामान्य कच्चा रास्ता है. इसे सरकारी रिकॉर्ड में ‘वंडी पाथाई’ (वाहनों के लिए रास्ता) के रूप में रजिस्टर किया गया है. हाल ही में इस रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर केले के पेड़ लगा दिए थे. इससे बच्चों को स्कूल जाने के लिए 1.5 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता था, जो एक जलाशय के पास से भी गुजरना पड़ता था.”

कोई FIR नहीं हुई

चेल्लाकन्नू ने आगे बताया कि तीन महीने पहले इस मुद्दे को अधिकारियों के सामने उठाया गया था, जिसके बाद तहसीलदार के हस्तक्षेप से रास्ता बहाल किया गया. हालांकि, पिछले 18 दिनों से बच्चों को फिर से इस रास्ते पर चलने से रोका जा रहा है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को हस्तक्षेप करना पड़ा.

चेल्लाकन्नू ने ये भी खुलासा किया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.

वीडियो: दलित लड़के ने इंटरकास्ट शादी की, बीवी के घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला

Advertisement

Advertisement

()