The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान खुराफात से बाज नहीं आ रहा, पता है अब किस जुगाड़ से CRPF जवान तक भेजे पैसे?

CRPF जवान मोती राम जाट को पिछले महीने NIA ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. अब केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने खुलासा कर बताया है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने मोती राम तक किस तरह पैसे पहुंचाए.

Advertisement
crpf Jawan accused of spying for pakistan send money by using customers route
CRPF जवान को पिछले महीने NIA ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
21 जून 2025 (Published: 09:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से CRPF जवान मोती राम जाट को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर कर रहा है. अब एजेंसी ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने मोती राम तक पैसा पहुंचाने के लिए एक ‘विशेष तरीका’ अपनाया था.

क्या था ये तरीका?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने खुलासा कर बताया है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने पूर्व CRPF जवान मोती राम तक किस तरह पैसे पहुंचाए. उन्होंने बताया कि इंडियन हैंडलर के जरिए पैसा ट्रांसफर करने के बजाय, अधिकारियों ने व्यापारिक लेन-देन में शामिल अनजान लोगों को निर्देश दिया कि वे मोती राम के खाते में पैसा जमा कराएं. केंद्रीय खुफिया एजेंसी के एक सूत्र ने एक्सप्रेस को बताया,

ये ऐसे लोग थे जो या तो किसी के साथ छोटे-मोटे व्यापारिक सौदे करते थे या फिर उनके ग्राहक उन्हें ट्रैवल बुकिंग या करेंसी एक्सचेंज जैसी सर्विस के बदले क्यूआर कोड के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते थे. लेकिन उन्हें जो अकाउंट डिटेल दी गई थी, वह दरअसल मोती राम जाट की थी. उन्हें (ग्राहकों को) इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि मोती राम कौन था या उसकी असली भूमिका क्या थी.

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के लेन-देन की वजह से वित्तीय सुराग का पता लगाना कठिन हो गया है, साथ ही जांच और भी मुश्किल हो गई है. NIA की टीमों ने अलीपुर में एक दुकान, खिदरपुर में एक ट्रैवल एजेंसी और कोलकाता के पार्क सर्कस में एक होटल समेत कई जगहों पर एक साथ तलाशी ली. एक मामले में, एक ट्रैवल एजेंसी के मालिक को संदिग्ध लेनदेन के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा,

संदिग्धों के पाकिस्तानी गुर्गों से तार जुड़े हुए थे और वे भारत में जासूसी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वित्तीय माध्यम के रूप में काम करते थे. NIA की टीम ने तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और संवेदनशील वित्तीय दस्तावेज जब्त किए हैं. जिनकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: CRPF जवान ने पाकिस्तान को बेची संवेदनशील जानकारी, NIA ने किया गिरफ्तार

मोती राम जाट को पिछले महीने NIA ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया कि वह 2023 से जासूसी गतिविधियों में एक्टिव था और पाकिस्तान को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेज रहा था. वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में CRPF बटालियन में तैनात था. गिरफ्तारी के बाद CRPF ने मोती राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया. 

वीडियो: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले जसबीर, ज्योति जैसे लोगों के बारे में डीजीपी पंजाब को क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement