The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • NIA Arrested CRPF personnel from Delhi accused of spying for Pakistan since 2023

CRPF जवान ने पाकिस्तान को बेची संवेदनशील जानकारी, NIA ने किया गिरफ्तार

NIA Arrested CRPF Personnel: आरोप है कि शख्स 2023 से जासूसी गतिविधियों में एक्टिव था और Pakistan को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था. NIA ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है. और जांच में पाया है कि आरोपी को पाकिस्तानी अधिकारियों से पैसा मिल रहा था.

Advertisement
NIA Arrested CRPF Personnel
NIA Arrested CRPF Personnel
pic
अर्पित कटियार
26 मई 2025 (Published: 03:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से CRPF के एक जवान को गिरफ्तार किया है (NIA Arrested CRPF Jawan). आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर कर रहा था. एजेंसी ने जांच में पाया कि आरोपी को पाकिस्तानी अधिकारियों से पैसे मिल रहे थे.

‘2023 से कर रहा था जासूसी’

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोती राम जाट के तौर पर हुई है. अधिकारियों ने बताया कि वह 2023 से जासूसी गतिविधियों में एक्टिव था और पाकिस्तान को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेज रहा था. NIA ने मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ कर रही है. पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल कोर्ट ने आरोपी को 6 जून तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है. इस मामले पर CRPF (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) का भी बयान सामने आया है. जिसमें कहा गया है,

सोशल मीडिया एक्टिविटी की बारीकी से निगरानी के दौरान, एक शख्स को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाया गया. उस व्यक्ति को आगे की जांच के लिए NIA को सौंप दिया गया है. साथ ही, CRPF नियमों के साथ और भारत के संविधान के प्रावधानों के तहत, जवान को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान में कर रहा था बात, पुलिस ने हिरासत में लिया

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से अब तक देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन लोगों पर जासूसी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. जिनमें एक सबसे चर्चित नाम हरियाणा की रहने वाली ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का ​​है. और दूसरी हैं पंजाब की गुजाला. ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं. जिसे भारत की संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच से पता चला है कि उत्तर भारत में कथित तौर पर पाकिस्तान से जुड़ा एक बड़ा जासूसी नेटवर्क एक्टिव है.

वीडियो: जासूसी करने के आरोप में UP ATS ने वाराणसी से एक शख्स को गिरफ्तार किया, क्या-क्या पता चला?

Advertisement