The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • kanpur man beheaded over love affair eight accused four arrested

कानपुर में युवक का सिर काटकर गंगा में फेंका, मृतक आरोपियों की बहन से प्यार करता था

पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पवन और बॉबी (लड़की के भाई) और दो अन्य फरार हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूरी घटना को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया है.

Advertisement
kanpur man beheaded over love affair eight accused four arrested
कानपुर में दोस्त की बहन से प्रेम संबंध के चलते युवक की बेरहमी से हत्या. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
रंजय सिंह
font-size
Small
Medium
Large
2 सितंबर 2025 (Published: 07:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कथित तौर पर प्रेम संबंध के चलते एक युवक का सिर काट दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्त की बहन के साथ रिलेशनशिप में था. वारदात में 8 लोगों के शामिल होने का शक है. इनमें मृतक का दोस्त भी शामिल है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने युवक को गणेश उत्सव के बहाने बुलाया. उसके बाद जंगल में ले जाकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. 

पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी पवन और बॉबी (लड़की के भाई) और दो अन्य फरार हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूरी घटना को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 30 अगस्त की है. मृतक का नाम ऋषिकेश है. घटना वाले दिन उसके दोस्त प्रिंस ने उसे मिलने के लिए बुलाया था. पुलिस के मुताबिक वह जैसे ही घर से निकला, दो आरोपियों ने उसे किडनैप कर लिया. उसके बाद उसे पास के जंगल में ले जाया गया. वहां पहले उसके हाथ-पैर बांधे. फिर उसका सिर काट दिया. इसके बाद आरोपी पवन ने मृतक के शव को एक चोरी के ई-रिक्शा से ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक ऋषिकेश के घर न लौटने पर परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच में पता चला कि ऋषिकेश की कथित तौर पर प्रेम संबंध की वजह से हत्या हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक का पवन और बॉबी की बहन से प्रेम संबंध था. दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे. पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज भी निकाले हैं, जिनमें हत्या वाली रात आरोपी पवन के साथ तीन लोग दिखाई दे रहे हैं.

मामले पर कानपुर के DCP सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि मृतक ऋषिकेश के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया कि कुछ लोग उनके घर आए थे और उनके भाई का अपहरण कर लिया था. जांच में पता चला कि आरोपी पवन की बहन के साथ मृतक का अफेयर था, जिसका पता चलने पर इस हत्या को अंजाम दिया गया. 

DCP ने बताया कि दो आरोपी निखिल और मोगली ने पहले ऋषिकेश का अपहरण किया. उसके बाद उसे काकोरी क्षेत्र के एक जंगल में ले गए.

जहां पर बाकी छह आरोपी पहले से ही मौजूद थे. डैनी नाम का एक आरोपी अपने साथ बोरा लाया था. उसमें शव डालकर गंगा नदी में फेंक दिया. अधिकारी ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

DCP ने दावा किया कि पवन ने हत्या की पूरी घटना अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके फोन की जांच की जाएगी.

वीडियो: अलीगढ़ में बीच बाजार पुलिस ने आर्मी के जवान को घसीट कर पीटा

Advertisement