The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Congress Slams Shashi Tharoor On Claim Of Modi Govt First Time Strike Across The Border

सर्जिकल स्ट्राइक पर थरूर के बोल से कांग्रेस बिफरी, उदित राज बोले- बना दो 'बीजेपी का सुपर प्रवक्ता'

Tharoor vs Congress: थरूर ने पनामा में कहा कि भारत ने पहली बार LoC पार की और पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. इस पर कांग्रेस पार्टी के नेता ने सुझाव दिया कि बीजेपी को उन्हें “सुपर प्रवक्ता” घोषित कर देना चाहिए.

Advertisement
Congress Slams Shashi Tharoor On Claim Of Modi Govt First Time Strike Across The Border
पनामा में अपने संबोधन के दौरान शशि थरूर. (फोटो- पीटीआई)
pic
रिदम कुमार
29 मई 2025 (Published: 10:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत सरकार ने कांग्रेस समेत अन्य दलों के सांसदों कई समूहों को विदेश में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भेजा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को इन दलों का नेता बनाया गया है. तभी से वह अपनी ही पार्टी के लोगों के निशाने पर हैं. एक बार फिर कांग्रेस ने थरूर के दावे पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है. कांग्रेस नेताओं ने उन्हें UPA सरकार के वक्त की गई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ याद दिलाई. पार्टी के नेता ने सुझाव दिया कि बीजेपी को उन्हें “सुपर प्रवक्ता” घोषित कर देना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने अभियान के तहत थरूर सेंट्रल अमेरिकी देश पनामा में एक भारतीय प्रवासी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. पाकिस्तान को ‘टेरर लैंड’ बताते हुए थरूर ने कहा,

हाल के वर्षों में जो बदलाव आया है वह यह है कि आतंकवादियों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. सितंबर 2016 में उरी हमले के बाद भारत ने LoC पार पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया था. आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह कर दिए थे. यह एक ऐसा कदम था जो शायद पहले कभी नहीं लिया गया. यहां तक ​​कि कारगिल युद्ध के टाइम भी हमने LoC पार नहीं की थी.

बीजेपी भी ‘पहली बार अंदर घुसकर’ मारने और सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा करती रही है. लेकिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने हमेशा इस दावे का खंडन किया है. कांग्रेस कहती रही है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने UPA सरकार के तहत भी सर्जिकल स्ट्राइक की थी. लेकिन उन्होंने इसका प्रचार नहीं किया.

यह भी पढ़ेंः शशि थरूर से प्रेस कॉन्फ़्रेंस में लड़की ने ऐसा सवाल किया कि सब हंस पड़े, मालूम है क्या जवाब मिला?

पनामा में अपने संबोधन के दौरान थरूर ने जनवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा बालाकोट पर किए गए हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा,

हमने न सिर्फ LoC पार की, बल्कि हमने इंटरनेशनल बॉर्डर भी पार किया और एक आतंकवादी मुख्यालय पर हमला किया. इस बार ऑपरेशन सिंदूर में हम उन दोनों से आगे निकल गए. हमने पाकिस्तान के गढ़ में हमला किया.

हर बार की तरह कांग्रेस को थरूर की यह टिप्पणी पसंद नहीं आई. कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व सांसद उदित राज ने बुधवार को उन पर निशाना साधा. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट किया,

मैं पीएम मोदी को मना सकता हूं कि वे आपको बीजेपी का सुपर प्रवक्ता घोषित कर दें. यहां तक ​​कि भारत आने से पहले विदेश मंत्री भी. आप यह कहकर कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को कैसे बदनाम कर सकते हैं कि पीएम मोदी से पहले भारत ने कभी LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की?

कभी बीजेपी में रहे उदित राज ने आगे कहा,

1965 में भारतीय सेना ने कई जगहों पर पाकिस्तान में प्रवेश किया था. इससे लाहौर सेक्टर में पाकिस्तानी हैरान रह गए थे. 1971 में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. UPA सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक हुईं. लेकिन उनका ढोल नहीं पीटा गया.

उदित की पोस्ट को कांग्रेस मीडिया और प्रचार डिपार्टमेंट के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने फिर से रीपोस्ट किया. इसके बाद खेड़ा ने खुद एक्स पर जाकर “लाहौर जिले के बुर्की में एक कब्ज़े वाले पाकिस्तानी पुलिस स्टेशन के बाहर पोज़ देते 4 सिख रेजिमेंट के अधिकारियों” की तस्वीर पोस्ट की.

उन्होंने लिखा,

यह तस्वीर बुर्की की लड़ाई, जिसे 1965 की लाहौर लड़ाई भी कहा जाता है की है. यह लड़ाई 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक महत्वपूर्ण लड़ाई थी.

उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तान में बुर्की वास्तव में कहां स्थित था. खेड़ा ने इसके बाद एक और पोस्ट लिखा. इसमें खेड़ा ने थरूर को फिर से टैग करते हुए पोस्ट किया. इस पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में की गई टिप्पणियों का ज़िक्र था. 

यह भी पढ़ेंः शशि थरूर पर भिड़ गई कांग्रेस-BJP, उनकी ही पार्टी बोलीं- ‘हमने तो किसी और नाम दिया था’

कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने दोनों पोस्ट को तुरंत रीपोस्ट किया. पार्टी नेतृत्व की हाल ही में हुई बैठक के बाद एक नेता ने मीडिया में कहा कि थरूर ने ‘लक्ष्मण रेखा’ पार कर ली है. कांग्रेस का कहना है कि CWC सदस्य होने के बावजूद थरूर पार्टी से अलग रुख अपना रहे हैं. विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले थरूर पर उनकी ही पार्टी बीजेपी से ‘नज़दीकियों’ का आरोप लगा रही है. 

वीडियो: बॉर्डर 2 में रीक्रिएट होगा ये आइकॉनिक सीन, पंप उखाड़ने के बाद अब ये करेंगे सनी

Advertisement