The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Congress New AI Video of Adani to Target PM Narendra Modi on His Birthday

'अडानी बोले- मोदी मेरे पुराने वफादार', पीएम के बर्थडे पर कांग्रेस का AI वीडियो

PM Modi AI Video: ये दूसरा मौका है जब Congress ने पीएम Narendra Modi पर कटाक्ष करने के लिए AI वीडियो का इस्तेमाल किया है. पिछले वीडियो में पीएम की दिवगंत मां से मिलती-जुलती महिला को दिखाया गया था. इस वीडयो को लेकर पटना हाई कोर्ट ने निर्देश जारी किया है.

Advertisement
Modi Adani Congress AI Video
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक और AI वीडियो जारी किया है. (तस्वीर: AFP/कांग्रेस)
pic
रवि सुमन
17 सितंबर 2025 (Published: 01:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर, 17 सितंबर को कांग्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी पर तंज कसा है. पार्टी ने एक AI वीडियो जारी किया है. इसमें अडाणी जैसे दिखने वाले AI अवतार को कहते हुए सुना जा सकता है कि पीएम मोदी उनका हर एक आदेश मानते हैं.

इस पोस्ट में हैशटैग #MyModiStory का इस्तेमाल किया गया है. 14 सेकंड के वीडियो में AI अवतार हिंदी में कहता है,

नरेंद्र मोदी मेरे बहुत पुराने वफादार हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि मोदी ने मेरे आदेश को टाला हो. मैंने जो भी मांगा फैक्ट्री, जमीनें, टेंडर या कोई डील मोदी ने वो मेरे नाम करवाए हैं. ये मेरी मोदी स्टोरी है.

इस बीच, राहुल गांधी ने एक लाइन के एक्स पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस ने जारी किया PM मोदी और उनकी मां का AI वीडियो, मचा बवाल

कांग्रेस ने पहले भी बनाया था AI वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने के लिए कांग्रेस ने इससे पहले भी एक AI वीडियो बनाया था. जिसमें सांकेतिक रूप से पीएम मोदी के सपने में उनकी मां से मिलती-जुलती महिला को दिखाया गया था, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डांट रही थीं. 10 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने एक्स वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ‘साहब के सपनों में आई मां. देखिए रोचक संवाद.

36 सेकेंड के AI जेनरेटेड वीडियो में दिखाया गया कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां हीराबेन से मिलती-जुलती महिला कह रही हैं, 

अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया. मेरे पैर धोने की रील्स बनवाईं और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो. तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो. तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो. राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे.

BJP ने इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. उनके सहयोगी दलों ने भी इसकी निंदा की. ये मामला पटना होई कोर्ट में भी पहुंचा. 17 सितंबर को उच्च न्यायालय ने कांग्रेस को निर्देश दिया है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटाया जाए. पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पीबी बजंतरी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई.

वीडियो: 'वोट चोरी से ध्यान हटाने का प्रपंच', पीएम मोदी की मां को गाली देने के मुद्दे पर तेजस्वी यादव क्या बोले?

Advertisement