कांग्रेस नेता बोले, 'कंगना रनौत हमारे इलाके में आए तो थप्पड़ मारो', BJP सांसद ने भी दिया जवाब
Kangana Ranaut Tamil Nadu Visit: कांग्रेस नेता ने कहा- 'मैंने खेतिहर मजदूरों से कहा कि अगर वो हमारे इलाके में आती हैं, तो वही करें जो एयरपोर्ट पर मौजूद महिला पुलिस अधिकारी ने किया. तभी वो अपनी गलती सुधारेंगी…' इस पर कंगना रनौत ने क्या कहा है?

तमिलनाडु के सीनियर कांग्रेस नेता केएस अलागिरी का कहना है कि अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत राज्य का दौरा करती हैं, तो उन्हें ‘थप्पड़ मारा जाना चाहिए’. अलागिरी के मुताबिक, उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनसे मिलने पहुंचे किसानों ने उन्हें 2020 में किसानों पर कंगना रनौत के कॉमेंट के बारे में बताया था.
तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख रह चुके केएस अलागिरी ने 18 सितंबर को मीडिया से बात करते हुए कहा,
कुछ महीने पहले जब वो (कंगना रनौत) एयरपोर्ट गई थीं, तो एक महिला पुलिस अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. पुलिस अधिकारी ने तर्क दिया था कि वो जहां भी जाती हैं, सबको गालियां देती हैं… एक दिन पहले मैंने कुछ कृषि मजदूरों से मुलाकात की थी. उन्होंने मुझे बताया- ‘एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना रनौत ने महिलाओं की (खासकर कृषि क्षेत्र में काम करने वाली) आलोचना की थी.’ उन्होंने (कंगना) कहा था- ‘वो 100 रुपये के लिए कहीं भी आ सकती हैं.'
केएस अलागिरी का ये भी कहना था,
जब मुझे ये बताया गया, मैं हैरान था. ये महिला, जो एक मौजूदा सांसद हैं, कृषि महिलाओं की आलोचना क्यों कर रही हैं? मैंने खेतिहर मजदूरों से कहा कि अगर वो हमारे इलाके में आती हैं, तो वही करें जो एयरपोर्ट पर मौजूद महिला पुलिस अधिकारी ने किया. तभी वो अपनी गलती सुधारेंगी.
ये भी पढ़ें- ‘लिव-इन गलत, डेटिंग ऐप तो गटर है, मर्द शिकारी होते हैं...’: कंगना रनौत
Kangana Ranaut ने क्या कहा?कांग्रेस नेता केएस अलागिरी के बयान पर मंडी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति क्या कहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और ऐसे लोग भी हैं, जो उन्हें प्यार करते हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,
हम जहां चाहें जा सकते हैं. कोई किसी को रोक नहीं सकता... मैंने एक फिल्म में जयललिता का किरदार निभाया है, आपको यकीन नहीं होगा कि विपक्षी सांसदों ने भी मुझे एक बार 'थलाइवी' कहा था. किसी एक व्यक्ति के कुछ कहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
बताते चलें, कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था. इसे लेकर उनके खिलाफ मानहानि का केस किया गया. बीते दिनों कंगना सुप्रीम कोर्ट इस केस को खारिज कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया.
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत को लगाई फटकार, किसान आंदोलन के दौरान आपत्तिजनक पोस्ट की थी