The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • commercial lpg cylinder price drop hallmark mandatory on silver registered post shuut down here are changes from september 1

सितंबर से गैस सिलेंडर सस्ता, चांदी पर हॉलमार्क जरूरी-जानें किन नियमों में बदलाव

Commercial Cylinder के दामों में लगातार दूसरे महीने कटौती देखने को मिली है. वहीं Silver को लेकर Hallmark के नए नियम भी लागू हुए है. साथ ही Indian Postal Service के Registered Post की विदाई भी हो गई है.

Advertisement
commercial lpg cylinder price drop hallmark mandatory on silver registered post shuut down here are changes from september 1
1 सितंबर, 2025 से कमर्शियल सिलिंडर के दामों में बदलाव होने जा रहा है (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
1 सितंबर 2025 (Updated: 1 सितंबर 2025, 11:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सितंबर की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर (LPG Price Revised) को लेकर एक अच्छी खबर आई है. तेल कंपनियों ने सिलेंडर के दामों में कटौती की है. इसके अलावा चांदी के आभूषणों पर हॉलमार्क (Hallmark on Silver) के नियम लागू होंगे. वहीं भारतीय डाक सेवा की रजिस्टर्ड पोस्ट को बाय-बाय कहने का समय आ गया है. ये सारे बदलाव आपकी जेब पर असर डालेंगे. क्या हैं ये बदलाव, एक -एक कर के समझते हैं.

सिलेंडर के दामों में बदलाव

कमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों को तेल कंपनियों की ओर से बड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 51 रुपये 50 पैसे तक की कटौती की है. इस कटौती के बाद दिल्ली में एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1580 रुपये हो गई है. पिछले महीने यानी अगस्त 2025 में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे थे. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक नई कीमतें 1 सितंबर से लागू होंगी. अपडेटेड कीमतों के बाद 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1631.50 रुपये से कम होकर 1580 रुपये हो गई है.

इसके अलावा कोलकाता में पहले 19 किलोग्राम का सिलेंडर 1734.50 रुपये का मिल रहा था. अब ये 1684 रुपये का मिलेगा. मुंबई में भी इसकी कीमतें पहले के 1582.50 रुपये से घटकर 1531.50 रुपये पर आ गई है. वहीं चेन्नई में एक सिलेंडर 1789 रुपये से कम होकर 1738 रुपये का कर दिया गया है.  

lpg new price
कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम  (PHOTO-IOCL Website)
चांदी पर लगेगा हॉलमार्क

1 सितंबर से चांदी को लेकर एक नया नियम लागू होने जा रहा है. अब सोने की तरह चांदी की चीजों पर भी हॉलमार्क लगेगा. इससे ग्राहक चांदी की शुद्धता और क्वालिटी को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में ये नियम ऑप्शनल होगा. यानी ग्राहक अगर चाहें तो हॉलमार्क, या बिना हॉलमार्क, दोनों में से कोई भी जूलरी खरीद सकते हैं. भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने इसके लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. हॉलमार्किंग का मतलब मेटल की शुद्धता को प्रमाणित करना है. ग्राहकों को यह भरोसा हो जाएगा कि जिस गहने को वो खरीद रहे हैं, वो पूरी तरह से शुद्ध है.

रजिस्टर्ड डाक सेवा बंद

बचपन की एक बात याद आती है. उस समय अगर रजिस्टर्ड पोस्ट से कोई डाक आती थी, तो वो बड़ी खुशी का पल होता था. अक्सर नौकरी का जॉइनिंग लेटर, पासपोर्ट जैसी चीजें रजिस्टर्ड डाक से आती थीं. लेकिन भारतीय डाक सेवा ने 1 सितंबर 2025 से आधिकारिक तौर पर इस सेवा को बंद कर दिया है. 1 सितंबर से इस सेवा का स्पीड पोस्ट सर्विस के साथ विलय कर दिया जाएगा. बीते कई सालों से इसके इस्तेमाल में गिरावट दर्ज की जा रही थी.

वीडियो: कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने न्यूज़ीलैंड हाई कमीशन को दिया ऑक्सीजन सिलिंडर, विदेश मंत्रालय ने जताई आपत्ति

Advertisement