The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Come To My Room I will Take You Abroad On Trip Delhi Baba Chat

'मेरे कमरे में आओ, विदेश ले चलूंगा', चैतन्यानंद सरस्वती की पीड़ित छात्राओं से चैट सामने आई

कॉलेज में कथित तौर पर 16 सालों से छात्राओं का शोषण हो रहा था. पुलिस जांच में 50 छात्राओं के फोन से अलग-अलग चैट्स बरामद हुई हैं. जानकारी के अनुसार 2009 और 2016 में भी बाबा के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए थे, लेकिन वो बच निकले.

Advertisement
Come To My Room I will Take You Abroad On Trip Delhi Baba's Sleazy Chatे
2009 और 2016 में भी बाबा के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए थे. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
24 सितंबर 2025 (Published: 11:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की कथित अश्लील चैट्स सामने आए हैं. आरोप है कि छात्राओं से ऑनलाइन मेसेजिंग में उन्होंने उन्हें ‘कमरे में आने’ और 'विदेश घुमाने' की बात कही थी.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की वॉट्सऐप चैट सामने आए हैं. इसमें वो लड़कियों से कहते हैं,

“मेरे कमरे में आ जाओ, तुम्हें विदेश ले चलूंगा ट्रिप पर. तुम्हें कोई खर्च नहीं करना होगा."

आगे की बातचीत में आरोपी बाबा लड़कियों को धमकाते भी हैं. चैट में लिखते हैं,

“अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हें फेल कर दूंगा.”  

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कॉलेज में कथित तौर पर 16 सालों से छात्राओं का शोषण हो रहा था. पुलिस जांच में 50 छात्राओं के फोन से अलग-अलग चैट्स बरामद हुई हैं. जानकारी के अनुसार 2009 और 2016 में भी बाबा के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए थे, लेकिन वो बच निकले. चौंकाने वाली बात ये है कि एक मामला उसी वसंत कुंज आश्रम की एक महिला ने दर्ज कराया था.

9 जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद हुई

मामले की जांच के दौरान पुलिस को एक वॉल्वो कार बरामद हुई, जिस पर जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी हुई थी. अभी तक पुलिस को कुल 9 जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद हुई हैं. छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस जांच के दौरान SRISIIM के बेसमेंट में एक वॉल्वो कार खड़ी मिली. इस कार पर जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी हुई थी. ये भी खुलासा हुआ कि इस कार को स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा पुलिस को अभी तक कुल 9 जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद हुई हैं. इनमें से चार ‘19 UN 2’ नंबर के प्लेटें हैं. 2 प्लेट ‘49 UN 2’ नंबर की हैं. बाकी तीन में से 2 नंबर प्लेट ‘DL 1C N 0808’ नंबर की हैं, और एक प्लेट का नंबर 'DL 3C AY 3643' है.

बता दें कि 4 अगस्त को पीए मुरली नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मुरली श्री श्रृंगेरी मठ और उससे जुड़ी जमीनों के संचालन को देखते हैं. शिकायत में SRISIIM में EWS स्कॉलरशिप के तहत PGDM कोर्स कर रही छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने स्वामी पर अभद्र भाषा, अश्लील वॉट्सऐप मैसेज और यौन शोषण के आरोप लगाए. पीड़िताओं ने ये भी बताया कि संस्थान में कार्यरत कुछ महिला फैकल्टी और एडमिनिस्ट्रेशन के लोगों ने स्वामी के दबाव में आकर उनकी मांगों का पालन करने के लिए उन्हें मजबूर भी किया.

मुख्य आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर आरोप है कि वो लगातार जांच से बच रहे हैं और अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

वीडियो: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()