The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • cold day temperature down in rajashan bihar uttar pradesh schools suspend

देश के कई राज्यों में ठंड का कहर बरपा! यूपी में 2 की मौत, 'कोल्ड वेव' का हेल्थ पर क्या असर?

देश के कई राज्यों में भयंकर ठंड के कारण बच्चों के स्कूल बंद किए जा रहे हैं. कुछ ज़िलों में तापमान गिरकर -0.4°C तक पहुंच गया. IMD ने कुछ राज्यों में बर्फ़बारी, बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
cold waves in india temperature below 1 degree celcius
भारत के कई राज्यों में 'कोल्ड वेव' का अलर्ट जारी. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
शुभम कुमार
13 जनवरी 2026 (Published: 02:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. आज 13 जनवरी है और ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फ़बारी हो रही है, जिसका असर उत्तर भारत के राज्यों में दिख रहा है. उत्तरप्रदेश में ठंड के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार जैसे राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिली है. राजस्थान के माउंट आबू में -1°C और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में -0.4°C तापमान रिकॉर्ड किया गया. राज्य के कई ज़िलों में बच्चों के स्कूल बंद करने के आदेश भी दिए गए. क्या है भारत में सर्दी का हाल?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम के तापमान को लेकर अलर्ट जारी किए हैं. इन्हीं को ध्यान में रखते हुए बिहार के 8 ज़िलों में बच्चों के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. 5वीं से 8 वीं तक के बच्चों की क्लास नहीं लगेंगी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, बिहार के 10 जिलों में मिनिमम टेम्परेचर 8°C रहा है. समस्तीपुर के पूसा का तापमान सबसे कम 4.6°C रहा. सीतामढ़ी, मधुबनी समेत 8 जिलों में 'कोल्ड डे' का अलर्ट भी जारी किया गया है. 

वहीं राजधानी शहर दिल्ली में भी आज सुबह तापमान 10°C ने नीचे रहा है. दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश के 23 ज़िलों में आज घना कोहरा है. सर्दी के कारण नोएडा, झांसी, गोरखपुर, आगरा, बिजनौर और गाज़ियाबाद में 8 वीं क्लास तक के बच्चों के स्कूल बंद रहेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक़, यूपी के चित्रकूट में सर्दी के कारण 2 लोगों की मौत की भी ख़बर है. उत्तराखंड और हरियाणा समेत कई उत्तरी राज्यों में IMD ने 'सीवियर कोल्ड वेव' जारी किया है. 

ये भी पढ़ें: इस सर्दी में ठंड बढ़ने वाली है! 8-10 दिन तक कोल्ड वेव का अलर्ट, रजाई-कंबल तैयार रखें

कोल्ड वेव से हेल्थ पर क्या असर?

IMD के मुताबिक़, 'कोल्ड वेव' या 'सीवियर कोल्ड वेव' लोगों के हेल्थ पर बुरा असर डालता है. इसके कुछ दुष्प्रभाव यूं हैं-

  • फ्लू या वायरल फीवर होने का चांस बढ़ जाता है. अगर ठंड में ज़्यादा देर तक बहार रहे तो नाक बहना या नाक से खून आ सकता है. 
  • अगर बाहर निकलने पर कंपकंपी महसूस हो तो फ़ौरन अंदर चलें जाएं. आपकी बॉडी की हीट कम हो रही होती है ऐसे में बाहर रहना ठीक नहीं है. 
  • ठंड में बाहर रहने से ‘फ्रॉस्टबाइट' हो जाता है. मतलब हाथ और पैर की उंगलियां जमने लगती हैं. स्किन पीला पड़ने लगता है, कभी-कभी काले रंग के धब्बे उंगलियों पर दिखने लगते हैं. 
  • लोगों के हेल्थ के अलावा, कोल्ड वेव का असर खेती और पशु पालन पर भी पड़ता है. कुछ जगहों पर पानी और यातायात के साधन भी बाधित हो जाते हैं.  

रिपोर्ट के मुताबिक़, IMD ने 14 और 15 जनवरी को पहाड़ी राज्यों में बर्फ़बारी और तेलंगाना और पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. 

वीडियो: सेहत: सर्दियों में ड्राई कफ और कोल्ड से बचना है तो इन चीजों से कर लें तौबा!

Advertisement

Advertisement

()