The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • india may experience colder winter central northwestern india on top says imd

इस सर्दी में ठंड बढ़ने वाली है! 8-10 दिन तक कोल्ड वेव का अलर्ट, रजाई-कंबल तैयार रखें

colder winter in India: 8 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक इस साल की ठंड का पहला दौर खत्म हो चुका है. इस दौरान राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में कोल्ड वेव का नमूना देखने को मिला है. IMD चीफ ने कहा कि 3 से 5 दिसंबर के बीच कोल्ड वेव का दूसरा दौर देखने को मिल सकता है.

Advertisement
cold waves days may increase
भारत के कुछ राज्यों में 'कोल्ड वेव' के दिन बढ़ने की आशंका है.
pic
शुभम कुमार
2 दिसंबर 2025 (Updated: 2 दिसंबर 2025, 10:32 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

1 दिसंबर को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि इस साल सर्दियों में 'कोल्ड वेव (cold wave)' के दिन बढ़ सकते हैं. माने कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिमी महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में 'कोल्ड वेव' के बढ़ने की आशंका है. दो चार रजाई-कंबल ज्यादा रख लीजिए क्योंकि सर्दी ज्यादा दिन तक रहने वाली है. आमतौर पर साल में 4-6 दिन कोल्ड वेव रहती है लेकिन इस साल ये 8-10 दिन तक खिंच सकती है.

लेकिन कोल्ड वेव है क्या? IMD ने हर राज्य में कुछ स्टेशन बनाए हैं जिससे उस इलाके के मौसम का पता लगाया जा सके. जब किसी स्टेशन का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या नार्मल तापमान से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो तब उसे 'कोल्ड वेव' घोषित कर देते हैं. 

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा ने बताया,

आमतौर पर दिसंबर से लेकर फरवरी तक सर्दियां पड़ती हैं. इस साल की सर्दियों में मध्य भारत और उत्तर-पश्चिमी भारत में तापमान नार्मल या नार्मल से कम ही रहने वाला है. बाकी हिस्से में तापमान मिनिमम तापमान से ज्यादा भी हो सकता है. लेकिन देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान नार्मल से नीचे ही रहने वाला है. 

बता दें कि 8 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक इस साल की ठंड का पहला दौर खत्म हो चुका है. इस दौरान राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में कोल्ड वेव का नमूना देखने को मिला है. IMD चीफ ने कहा कि 3 से 5 दिसंबर के बीच कोल्ड वेव का दूसरा दौर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: ठंड लगती क्यों है और ठंड लगने पर आप कांपते क्यों हैं?

कोल्ड वेव क्यों बढ़ सकता है?

मृत्युंजय महापात्रा ने कोल्ड वेव के बढ़ने के पीछे के कुछ कारणों पर भी बात की है. द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक़, उन्होंने कहा कि कुछ पश्चिमी कारणों की वजह से तापमान ऊपर-नीचे होता है. जैसे भूमध्यरेखीय क्षेत्र से उठने वाला तूफ़ान जिसके अंदर नमी होती है. नमी होने की वजह से मिनिमम तापमान बढ़ जाता है. उन्होंने ये भी बताया कि ये साल 'ला नीना' का है लेकिन इसका कोल्ड वेव से सीधा संबंध नहीं है. जब समुद्री सतह के तापमान में असामान्य गिरावट देखने को मिले तो उसे ला नीना कहते हैं. ला नीना की वजह से मानसून बढ़ जाता है. 

IMD चीफ ने polar vortex का भी ज़िक्र किया. Polar vortex यानी ध्रुवों पर घूमने वाला ठंडी हवा का चक्रवात. उन्होंने बताया कि ये चक्रवात पृथ्वी के दोनों ध्रुवों पर घूमते रहते हैं लेकिन कभी-कभी दक्षिण की ओर बढ़ जाते हैं जिससे अमेरिका, यूरोप और उत्तरी एशिया में इसका असर देखने को मिलता है. हिमालय की वजह से भारत इसके प्रभाव से बचा है लेकिन हल्का-हल्का असर महसूस किया जा सकता है. 

तीसरा कारण है भारत के पडोसी देश में आया साइक्लोन, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है. श्रीलंका में आए दित्वाह साइक्लोन की वजह से भयंकर तबाही मची है. साइक्लोन अपने साथ बारिश लाता है जिससे मौसम के तापमान में गिरावट आती है. इसका असर भारत पर भी देखने को मिल सकता है. 

 

वीडियो: संसद में आज: शीतकालीन सत्र के पहले दिन की पूरी कहानी

Advertisement

Advertisement

()