The Lallantop
Advertisement

महाकुंभ आए हर चौथे शख्स ने डकारी कोका-कोला, पता है कितनी बोतलें बिकीं ?

ये पहली बार था जब कोका-कोला ने किसी वर्ल्ड लेवल के आयोजन में इस पैमाने पर कुछ करने का प्रयास किया. कंपनी ने बताया कि कुंभ में आने वाले सभी टूरिस्ट्स में से लगभग 27 पर्सेंट ने कम से कम एक कोका-कोला प्रोडक्ट खरीदा.

Advertisement
Coca-Cola sells record servings at Maha Kumbh The final number may shock you
कंपनी ने इस दौरान 3.5 लाख नए रिटेल आउटलेट्स जोड़े. (फोटो- X/PTI)
pic
प्रशांत सिंह
1 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 10:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोका-कोला ने ऐसा धमाका किया है कि प्रयागराज से लेकर अटलांटा तक हल्ला मच गया! दावा है कि कंपनी ने प्रयागराज में हुए महाकुंभ में 18 करोड़ ड्रिंक्स सर्व कर डाले. ये आंकड़ा इतना बड़ा है कि कंपनी ने अपनी Q1 FY25 के रिजल्ट में इसे खास तौर पर हाइलाइट किया है. अब ये कोई छोटा-मोटा इवेंट तो था नहीं, महाकुंभ में ‘66 करोड़’ लोग आए थे. यानी दुनिया का सबसे बड़ा जमावड़ा! जिसमें शामिल हर चौथा बंदा कोका-कोला की बोतल गटक गया. ये है ना असली 'ठंडा मतलब कोका-कोला'!

ये पहली बार था जब कोका-कोला ने किसी वर्ल्ड लेवल के आयोजन में इस पैमाने पर कुछ करने का प्रयास किया. कंपनी ने बताया कि कुंभ में आने वाले सभी टूरिस्ट्स में से लगभग 27 पर्सेंट ने कम से कम एक कोका-कोला प्रोडक्ट खरीदा.

कोका-कोला ने ये कमाल कैसे किया? इन्होंने पूरे कुंभ में कमर कस ली थी. पूरे कुंभ क्षेत्र में 1400 मोबाइल स्टेशन, सैकड़ों रिफ्रेशमेंट जोन और 100 कूलर-डोर वॉल बनाए गए थे. हर 400 मीटर पर इनके हाइड्रेशन कार्ट्स खड़े थे, जहां कोका-कोला, थम्स अप, स्प्राइट, माजा, सब कुछ मिल रहा था. और सिर्फ प्यास बुझाने की बात नहीं, इन्होंने सस्टेनेबिलिटी में भी गजब ढाया.

'मैदान साफ' कैंपेन के तहत 21,500 रीसाइकिल्ड PET जैकेट्स बांटे गए. इनमें 10,000 सैनिटेशन वर्कर्स के लिए, 10,000 बोटमैन के लिए, और 1500 वेस्ट मैनेजमेंट वॉलंटियर्स के लिए थे. रिवर्स वेंडिंग मशीनें भी लगाईं, ताकि प्लास्टिक वेस्ट रीसाइकिल हो.

कोका-कोला इंडिया ने Q1 में डबल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ हासिल की. थम्स अप और कोका-कोला जैसे ब्रांड्स ने ‘कुंभ मार्केट’ में आग लगा दी. CEO जेम्स क्विन्सी ने तो कॉन्फ्रेंस कॉल में भारत का नाम लेकर तारीफों के पुल बांध दिए. कहा,

"भारत में, हमारे वैश्विक और स्थानीय ब्रांडों के पोर्टफोलियो में मजबूत वॉल्यूम वृद्धि हुई है. हमारे सिस्टम ने लगभग 3,50,000 आउटलेट जोड़े, जिससे हमारी पहुंच बढ़ी."

कंपनी ने वैश्विक स्तर पर पहली तिमाही में अपने यूनिट केस वॉल्यूम में 2 पर्सेंट की वृद्धि देखी. एशिया प्रशांत क्षेत्र में 6 पर्सेंट की मजबूत वृद्धि देखी गई. इसी रीजन में भारत भी आता है. कंपनी के लिए टॉप परफॉर्मर्स भारत, चीन और ब्राजील के मार्केट थे.

वीडियो: Startup Mahakumbh में लल्लनटॉप को क्या दिखा? रोबोटिक्स पर काम कर रही लड़कियों ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement