The Lallantop
Advertisement

'कुणाल कामरा अपने रिस्क पर दिल्ली आएं', CM रेखा गुप्ता के बयान पर कामरा का पोस्ट आया

एक मीडिया इवेंट में सीएम रेखा गुप्ता ने कुणाल कामरा को दिल्ली अपने रिस्क पर आने की बात कही थी. Kunal Kamra ने अब इसी का जवाब एक पोस्ट में दिया है.

Advertisement
CM Rekha Gupta warns Kunal Kamra can perform ‘at his own risk’, comedian mocks it as 'Delhi tourism tagline’
कुणाल कामरा ने दिल्ली टूरिज्म पर तंज कसते हुए पोस्ट किया. (फोटो- PTI/X)
pic
प्रशांत सिंह
27 जून 2025 (Published: 11:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर एक टिप्पणी चर्चा का विषय बन गई.. एक मीडिया इवेंट में सीएम रेखा गुप्ता ने कुणाल कामरा को दिल्ली अपने रिस्क पर आने की बात कही. कामरा ने अब इसी का जवाब एक पोस्ट में दिया है (Kunal Kamra mocks Delhi tourism).

26 जून को द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के इवेंट ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में सीएम रेखा गुप्ता बैठी थीं. एक पत्रकार ने सवाल पूछा, "कुणाल कामरा जैसे कॉमेडियन्स, जो पीएम मोदी या नेताओं पर चुटकुले सुनाते हैं, उन्हें दिल्ली में शो करने देंगी?" सीएम ने बिना पलक झपकाए कहा,

“वो अपने रिस्क पर आएं. दिल्ली के लोग उनकी बात सुनेंगे.”

लेकिन इवेंट में बैठे एक अन्य पत्रकार ने टोका, और पूछा कि आप तो सीएम हैं, ऐसा कैसे बोल सकती हैं? इसपर सीएम ने जवाब देते हुए कहा,

“ठीक है, आप आइए, मैं आपका स्वागत करूंगी.” 

अपने तीखे तंज और बेबाक कॉमेडी के लिए मशहूर कुणाल कामरा ने इस मौके को लपक लिया. दिल्ली की सीएम के इस बयान को लेकर उन्होंने पोस्ट लिखा,

“आप अपने रिस्क पर आएं’ को दिल्ली टूरिज्म का नया टैगलाइन बना दो!"

इतना ही नहीं, इससे पहले एक अन्य पोस्ट में कामरा ने लिखा कि एक सम्मानित मुख्यमंत्री के रूप में बोलने का अवसर मिला था, लेकिन एक सच्चे एबीवीपी कार्यकर्ता की तरह बोलीं.

बता दें कि कुणाल का विवादों से पुराना नाता है. फरवरी 2025 में मुंबई में उनके शो के बाद बवाल हुआ था. तब उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर एक गाना गाया था, जिसमें उन्हें "गद्दार" कहा. जिसके बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की और कुणाल को 500 से ज्यादा धमकी भरे कॉल आए. इस विवाद में कुणाल ने कहा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा, जो बोला, उस पर कायम हूं.”

वीडियो: कुणाल कामरा हुए रोस्ट, कन्हैया, कांग्रेस और BJP पर क्या कहा गया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement