The Lallantop
Advertisement

4 राज्यों में मॉक ड्रिल टली, पिछली बार ड्रिल से पहले भारत ने लॉन्च किया था ऑपरेशन सिंदूर

Civil Defence Exercise Postponed: मॉक ड्रिल की अगली तारीख अब 3 जून निर्धारित की गई है. पिछली बार जिस दिन Mock Drill होनी थी, उससे ठीक पहले रात को भारत ने Operation Sindoor लॉन्च किया था.

Advertisement
Civil defence exercise postponed in Haryana Rajasthan Chandigarh Punjab schedules for June 3
मॉक ड्रिल का अभ्यास करते सुरक्षाबल के जवान (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
29 मई 2025 (Updated: 29 मई 2025, 09:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत की पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 29 मई को नागरिक सुरक्षा अभ्यास माने मॉक ड्रिल (Civil Defence Exercise or Mock Drill) होनी थी. लेकिन देर रात हरियाणा, राजस्थान और पंजाब सरकार ने निर्धारित मॉक ड्रिल को स्थगित कर दिया. हरियाणा सरकार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद 29 मई को निर्धारित मॉक ड्रिल जिसे ऑपरेशन शील्ड (Operation Shield) नाम दिया गया था, उसे स्थगित कर दिया गया है.

हरियाणा सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया कि

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, हरियाणा गृह विभाग ने मॉक ड्रिल, ऑपरेशन शील्ड को स्थगित करने की घोषणा की है . सभी डिप्टी कमिश्नर्स और बाकी स्टेकहोल्डर्स को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. 

इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन ने भी मॉक ड्रिल को स्थगित करने की घोषणा की है.चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है. चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 28 मई की शाम जारी किए गए एक बयान में कहा गया 

भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, यह सूचित किया जाता है कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास ऑपरेशन शील्ड, जिसे 29 मई के लिए नियोजित किया गया था, प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है. कल कोई ब्लैकआउट या मॉक ड्रिल नहीं होगी. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में भी होने मॉक ड्रिल स्थगित कर दी गई है. राजस्थान में 29 मई को सभी जिलों में इसका आयोजन होना था. इससे पहले, नागरिक सुरक्षा विभाग ने 29 मई की शाम राज्य के सभी 41 जिलों में ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल आयोजित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे. दूसरी तरफ पंजाब सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर मॉक ड्रिल करने के लिए 3 जून की तारीख प्रस्तावित की है. 

पंजाब सरकार के मुताबिक उनके स्टेट के लोग और सुरक्षा कर्मचारी, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा आयोजित एक प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने 3 जून को अभ्यास आयोजित करने के राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. पंजाब में डिप्टी कमिश्नरों को बताया गया है कि 3 जून को सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास किया जाएगा. इससे पहले, अग्निशमन सेवा और होमगार्ड महानिदेशालय ने बताया कि ऑपरेशन शील्ड जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Swift-K ड्रोन से खौफ में आएगी दुश्मन सेना, न रडार देख पाएगा, न दुश्मन समझ पाएगा 

पिछली बार, ऑपरेशन सिंदूर

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ जगहों पर आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था. इसके बाद में, 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक झड़प चली. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में भारत द्वारा कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर भी हमले किए गए. गौर करने वाली बात ये थी कि जिस दिन मॉक ड्रिल होनी थी, उससे ठीक पहले रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था.

 

वीडियो: दुनियादारी: इज़रायल ने की सीरिया से बात, पुतिन और खामेनेई परेशान

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement