नीले ड्रम कांड के बाद ‘काला बैग कांड’, पति की हत्या के बाद शरीर के टुकड़े काले बैग में भर के फेंके
Sambhal, UP: पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. घर से कटर मशीन और अन्य सबूत बरामद हुए हैं.

उत्तर प्रदेश में नीले ड्रम कांड (मेरठ का मुस्कान-साहिल केस) ने जहां पूरे देश को झकझोर दिया था, वहां अब एक और दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. मेरठ में जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का शव टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में सीमेंट से भर दिया था, वैसा ही खौफ अब संभल के चंदौसी में दोहराया गया है. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, और काले बैग्स में शरीर के टुकड़े ठिकाने लगाए. पुलिस ने ये मामला कैसे खोला, पूरी कहानी बताते हैं.
संभल में क्या हुआ?मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के चुन्नी मोहल्ला का है. जहां राहुल अपनी पत्नी रूबी के साथ रहते थे. इंडिया टुडे से जुड़े अभिनव माथुर की रिपोर्ट के मुताबिक रूबी का उसके पड़ोसी गौरव के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन था. 17-18 नवंबर की रात को रूबी ने गौरव को अपने घर बुलाया. करीब 2 बजे अचानक राहुल घर लौट आए और उन्होंने अपनी पत्नी को गौरव देख लिया. गुस्से में तेज बहस हुई, इसी दौरान रूबी ने कोई भारी चीज से राहुल के सिर पर जोरदार वार कर दिया. वार इतना भीषण था कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई.
कटर मशीन से काटाअगले दिन रूबी और गौरव ने मिलकर प्लान बनाया कि लाश को ठिकाने लगाना है. गौरव ने एक कटर मशीन का इंतजाम किया. दोनों ने राहुल के शव को बाथरूम में ले जाकर सिर, दोनों हाथ और पैर काट-काटकर अलग कर दिए. फिर रूबी ने दो बड़े काले बैग खरीदे. एक बैग में सिर और अंग भरकर करीब 50 किमी दूर राजघाट के पास गंगा नदी में फेंक दिया. दूसरे बैग में धड़ (टोरसो) भरकर पटरोआ रोड पर ईदगाह के पीछे फेंक दिया.
पुलिस को गुमराह करने का प्लानइसके बाद रूबी ने पुलिस को गुमराह करने का प्लान भी बनाया. 24 नवंबर को उसने राहुल के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. पुलिस ने जांच शुरू की. 15 दिसंबर 2025 को ईदगाह के पीछे से पुलिस ने काला बैग बरामद किया. जिसमें सड़ा हुआ धड़ मिला. धड़ से सिर, हाथ-पैर गायब थे. फॉरेंसिक जांच में एक अहम सुराग मिला. राहुल के हाथ पर टैटू था जिसमें लिखा था Rahul. जिसके बाद पुलिस ने मिसिंग रिपोर्ट चेक की, रूबी से पूछताछ की.
उसने पहले तो झूठ बोला. लेकिन पुलिस ने जब रूबी का मोबाइल फोन देखा तो राहुल की एक तस्वीरें मिलीं, जिसमें वो वही टी-शर्ट पहने था जो धड़ के साथ बरामद हुआ था. पुलिस ने जब और पूछताछ की तो रूबी ने सारी साजिश कबूल कर ली. उसने बताया कि उसका गौरव के साथ रिलेशन है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घर से कटर मशीन और अन्य सबूत बरामद हुए हैं. अभी भी राहुल का सिर और बाकी हिस्से गायब हैं, पुलिस की तलाश जारी है.
वीडियो: मेरठ मर्डर केस में मुस्कान के पड़ोसी ने शेयर किया वीडियो, नीले ड्रम को घसीटकर ले जाते दिखे पुलिसवाले

.webp?width=60)

