जान बचाई तो सैनिक को दिल दे बैठी लड़की, 'बहन' बोला फिर भी नहीं मानी, अब शादी हो गई
भूकंप के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. दस साल से ज्यादा समय तक कोई संपर्क नहीं रहा. फिर 2020 में किस्मत ने फिर से उन्हें मिला दिया.

साल 2008 में चीन के वेनचुआन में आए भयानक भूकंप में कई जानें गईं, और कई लोग बेघर हो गए. लेकिन इसी तबाही के बीच एक ऐसी कहानी जन्म ले रही थी, जो आज 17 साल बाद प्यार और किस्मत की मिसाल बन चुकी है. उस वक्त दस साल की लिऊ शिमेई भूकंप के मलबे तले दब गई थीं. तब 22 साल के रहे सैनिक लियांग झिबिन ने न सिर्फ लिऊ की जान बचाई, बल्कि आने वाली जिंदगी में उनका दिल भी जीत लिया. आज दोनों की शादी हो चुकी है, और ये कहानी इंटरनेट पर वायरल है.
12 मई 2008 को किंगचुआन काउंटी में भूकंप आया, ये जगह भूकंप का केंद्र थी. रिक्टर स्केल पर 8.0 तीव्रता वाले उस भयानक भूकंप ने पूरे इलाके को तहस-नहस कर दिया. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप में करीब 70,000 लोग मारे गए, लाखों घायल हुए या लापता हो गए. उस वक्त पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों में शामिल लियांग रेस्क्यू में लगे थे. मलबे के ढेर में उन्हें एक बच्ची दिखी. नाम था लिऊ. चार घंटे मलबा हटाने के बाद लियांग ने लिऊ को रेस्क्यू किया था. इसके बाद उन्होंने लिऊ को गोद में उठाया और सुरक्षित जगह पर ले गए.
लिऊ को आज भी वो पल याद है, जब उन्हें रेस्क्यू किया गया था. लेकिन भूकंप के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए. दस साल से ज्यादा समय तक कोई संपर्क नहीं रहा. फिर 2020 में किस्मत ने फिर से उन्हें मिला दिया. हुनान प्रांत के चांगशा शहर में लिऊ अपने माता-पिता के साथ किसी रेस्टोरेंट में खाना खा रही थीं. तभी उनकी मां ने पास वाली टेबल पर एक शख्स को देखा और धीरे से कहा, “ये तो बिलकुल सैनिक लियांग जैसे लग रहे हैं.”
जब लिऊ उनके पास गईं, तो साफ हो गया कि वो लियांग ही थे. लिऊ कहती हैं, "मैं बहुत एक्साइटेड थी, और थोड़ा शर्मा भी रही थी."
लियांग को पहले वो पहचान में ही नहीं आई. लियांग कहते हैं, "वो इतना बदल चुकी थीं कि मैंने बिलकुल भी उन्हें नहीं पहचाना.”
रिपोर्ट के मुताबिक शुरू में लियांग लिऊ को छोटी बहन की तरह देखते थे, लेकिन लिऊ ने आखिरकार उनसे अपने दिल की बात कह दी. इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. हाल ही में 29 नवंबर को चीन के दक्षिण में स्थित हूनान प्रांत के चांगशा शहर में, पांचवां वार्षिक हान-शैली सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ. इसी में लिऊ और लियांग ने परंपरागत तरीके से विवाह किया.
लिऊ के साथ रिश्ते को लेकर लियांग बताते हैं कि उस समय लोगों को बचाना उनका कर्तव्य था. लेकिन अब वो लिऊ से प्यार करते हैं. उनका कहना है कि दोनों बिल्कुल अलग-अलग चीजें हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: विराट कोहली की 53वीं ODI सेंचुरी, गौतम गंभीर को लोगों ने क्यों खोजा?

.webp?width=60)

