The Lallantop
Advertisement

जन्म के 10 दिन बाद बिछड़ीं, 17 साल बाद दोस्त बनकर मिलीं, फिर पता चला दोनों जुड़वा बहने हैं

दो जुड़वा बहनें जन्म के 10 दिन बाद ही एक-दूसरे से अलग हो गईं. लेकिन 17 साल बाद किस्मत उन्हें दोस्त की तरह मिलाती हैं. बाद में उन्हें पता चला कि वे दोस्त नहीं, बल्कि जुड़वा बहनें हैं.

Advertisement
chinese twin sisters separated at birth reunite after 17 years
दोनों बहनों का नाम झांग गुओक्सिन और हाई चाओ है. (तस्वीर-scmp)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
16 जून 2025 (Published: 09:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 1997 में आई सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वां’ ने खूब धमाल मचाया. इसकी सबसे बड़ी वजह थी सलमान खान का डबल रोल. फिल्म में दोनों जुड़वां भाई बचपन में एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं. बाद में किस्मत उन्हें फिर से मिलाती है. एक-दूसरे को देखकर दोनों ही हैरान होते हैं, लेकिन तब उन्हें नहीं पता होता कि वे सगे भाई हैं. बाद में उन्हें इसका पता चलता है.

ऐसा ही मामला चीन में सामने आया है. यहां दो जुड़वां बहनें जन्म के 10 दिन बाद ही एक-दूसरे से अलग हो गईं. लेकिन किस्मत 17 साल बाद उन्हें मिलाती है. हालांकि तब उन्हें नहीं पता था कि वे असल में जुड़वा बहनें हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक मामला चीन के हेबेई प्रांत का है. दोनों बहनों का नाम झांग गुओक्सिन और हाई चाओ है. वह जन्म के 10 दिन बाद ही एक-दूसरे से अलग हो गई थीं. उन्हें दो अलग-अलग परिवारों ने गोद ले लिया था. क्योंकि उनके माता-पिता ने आर्थिक तंगी के कारण उन्हें छोड़ दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक गोद लेने वाले परिवारों के सामने शर्त थी कि बच्चों को हेबेई प्रांत में ही रखना होगा. गोद लेने वाला परिवार शहर नहीं छोड़ सकता था.

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बहनें 17 साल तक एक-दूसरे से अलग रहीं. फिर एक दिन हाई चाओ को उसके स्कूल के दोस्तों ने झांग गुओक्सिन के बारे में बताया. जो पास की एक कपड़ों की दुकान में काम करती थी. इसके बाद हाई चाओ ने जाकर देखा. दोनों की शक्ल एक जैसी ही थी. बातचीत में दोनों को पता चला कि उनकी जन्मतिथि भी एक ही थी. इसके अलावा उनकी आवाज, हेयर स्टाइल और एक जैसी होने वाली बीमारियों के बारे में भी पता चला. इसके बाद दोनों एक-दूसरे की अच्छी दोस्त बन गईं.

14 महीने बाद दोनों के परिवारों ने बताया कि वे जुड़वां बहनें हैं. क्योंकि उन्हें डर था कि सच पता चलने पर वे जन्म देने वाले माता-पिता के पास न चली जाएं. रिपोर्ट के मुताबिक अब दोनों बहनों की उम्र 37 साल है. उनके बच्चे भी हो चुके हैं. झांग ने बताया कि उनके बच्चे भी एक जैसे ही दिखते हैं. दोनों बहनों के परिवार अब पास-पास ही रहने लगे हैं. हालांकि वे जन्म देने वाले माता-पिता से अब तक नहीं मिली हैं.

वीडियो: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की चाइनीज मिसाइल फेल, सफाई में चीन ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement