The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chile Man Paid 330 Times His Salary By Mistake Wins Court Battle To Keep Money

सैलरी 46 हजार रुपये महीना थी, कंपनी ने गलती से डेढ़ करोड़ क्रेडिट कर दिए, कोर्ट ने मौज करा दी

Employee Paid 300 Times His Salary: शख्स की महीने की सैलरी 46,162 रुपये थी. लेकिन कंपनी ने मई, 2022 में पेरोल से जुड़ी गलतियों के चलते उसके खाते में 1 करोड़ 51 लाख 88 हजार 311 रुपये ट्रांसफर कर दिए.

Advertisement
Employee Paid 300 Times His Salary
शख्स ने इस 300 गुना ज्यादा सैलरी को रखने के लिए कोर्ट से कानूनी लड़ाई भी जीत ली है. (प्रतीकात्मक फोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
8 अक्तूबर 2025 (Updated: 8 अक्तूबर 2025, 07:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हम आप सोचते हैं कि कहीं से एकाध करोड़ रुपये अकाउंट में आ जाएं, तो जिंदगी भर कोई काम नहीं, मजे ही मजे! दक्षिण अमेरिकी देश चिली में एक शख्स के साथ ऐसा हो भी गया. शुरुआत उस शख्स की कंपनी से एक छोटी सी गलती से हुई थी. कंपनी ने उसकी महीने की सैलरी से 300 गुना पेमेंट कर दिया था. इसके बाद विवाद हुआ और मामला कोर्ट पहुंचा. लेकिन अब कोर्ट ने इस शख्स के पक्ष में ही फैसला सुनाया है.

ब्रिटिश न्यूजपेपर मेट्रो की खबर के मुताबिक, ‘डैन कंसोर्सियो इंडस्ट्रियल डे एलिमेंटोस डे' चिली की एक चर्चित फूड कंपनी है. इसी कंपनी के ऑफिस असिस्टेंट के रूप में ये शख्स काम कर रहा था. उसकी महीने की सैलरी 386 पाउंड (46,162 रुपये) थी. लेकिन कंपनी ने मई, 2022 में पेरोल से जुड़ी गलतियों के चलते उसके खाते में 1 लाख 27 हजार पाउंड, यानी 1 करोड़ 51 लाख 88 हजार रुपये जमा कर दिए.

कंपनी ने कहा कि शुरुआत में वो पैसे लौटाने के लिए राजी हो गया था. लेकिन तीन दिन बाद कर्मचारी ने नोटिस सौंप दिया. फिर उसने अपने बॉस को जवाब देना भी बंद कर दिया. इसके बाद कंपनी ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए कानूनी शिकायत दर्ज कराई.

तीन साल तक लंबी कानूनी लड़ाई चली. इसके बाद सैंटियागो की एक अदालत ने फैसला सुनाया कि ये घटना चोरी नहीं थी. जज ने इस रकम को ‘अनधिकृत संग्रह’ (unauthorised collection) माना गया. नतीजतन, ये मामला क्रिमिनल प्रोसिक्यूशन के रूप में आगे नहीं बढ़ सका. इस कानूनी बारीकी का मतलब ये था कि अदालत इस मामले में अपराध के रूप में मुकदमा नहीं चला सकती थी.

ये भी पढ़ें- 12 हजार लोगों की नौकरी जाने की खबरों के बीच, TCS का कितने महीने की सैलरी देने का प्लान?

भले ही अदालत ने उस व्यक्ति को आपराधिक आरोपों से मुक्त कर दिया है. फिर भी कंपनी ने सिविल कार्यवाही के जरिए पैसों की वसूली के प्रयास जारी रखने की मंशा जताई है. डेली मेल की खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि वो फैसले की समीक्षा के लिए सभी संभव कानूनी कदम उठाएंगे.

वीडियो: बिना नौकरी किए ही ले ली 28 लाख की सैलरी, कॉन्स्टेबल से वसूली करेगा पुलिस विभाग

Advertisement

Advertisement

()