पत्नी और बहन की लड़ाई रुकवाना महंगा पड़ा, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट को दांत से काटा, लगवाने पड़े 8 टांके
रायगढ़ में एक शख्स की पत्नी और उसकी बहन के बीच किसी बात पर झगड़ा हो रहा था. इस पर वह झगड़ा रुकवाने बीच में आया. लेकिन उसकी पत्नी उस पर ही भड़क गई और उसके प्राइवेट पार्ट को दांत से काट लिया. दर्द से कराहते पति को आस-पास के लोग अस्पताल लेकर गए.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक शख्स को अपनी पत्नी और बहन के बीच झगड़ा रुकवाना महंगा पड़ गया. ननद-भाभी की लड़ाई में वह बीच-बचाव करने लगा तो गुस्साई पत्नी ने उसके ही प्राइवेट पार्ट को दांत से काट लिया. आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर जाया गया. गंभीर चोट की वजह से उसे आठ टांके लगाए गए हैं. इलाज कराने के बाद पति पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा.
पत्नी और बहन में हुई थी लड़ाईआजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के बनेकेला गांव की है. पीड़ित पति का नाम अनिल राठिया है और वह पेशे से राजमिस्त्री है. उसकी उम्र 33 वर्ष है. वहीं उसकी पत्नी करीब 30 साल की है. शुक्रवार, 3 अक्टूबर की दोपहर अनिल की पत्नी और उसकी ननद (अनिल की बहन) से किसी बात पर लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई.
नशे में धुत था पतिइसके बाद पति ने बीच-बचाव करके दोनों के बीच झगड़ा शांत कराने की कोशिश की. दैनिक भास्कर के अनुसार पति उस वक्त शराब के नशे में धुत था. इस पर उसकी पत्नी और भड़क गई. उसने अचानक गुस्से में आकर अपने पति के प्राइवेट पार्ट को दांत से काट लिया. इसके बाद पति जोर से चिल्लाते हुए वहां से बाहर निकला. मौके पर मौजूद आस-पास के लोगों ने उसे इस हालत में देखा तो जल्दी से अस्पताल लेकर गए.
यह भी पढ़ें- MP में कफ सिरप से दो और बच्चों की मौत, छिंदवाड़ा वाले डॉक्टर ने ही किया था इलाज
पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायतपीड़ित पति को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया और इलाज शुरू किया गया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इलाज में पति को आठ टांके लगाए गए हैं. अब उसकी हालत स्थिर है. इलाज कराने के बाद रविवार को वह लैलूंगा थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पति की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ धारा 296 बीएनएस, 115(2) बीएनएस और 118(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
वीडियो: दिल्ली में हो रही वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में कुत्तों का आतंक, दो विदेशी कोचों पर किया हमला