The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chhattisgarh High Court Bilaspur Couple Divorce Over Period Disease Kanker

पति ने कहा- 'पत्नी ने पीरियड न आने की बात छिपाई', कोर्ट ने तलाक मंजूर किया

पति को पत्नी के पीरियड न आने का पता चला, तो उसने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. उसे मंजूरी भी मिल गई. लेकिन इसके बाद पत्नी ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अपील की थी.

Advertisement
Bilaspur, Chhattisgarh, period
पत्नी के पीरियड न आने की बात छिपाने पर पति ने मांगा तलाक. (फाइल फोटो)
pic
प्रगति पांडे
10 दिसंबर 2025 (Updated: 10 दिसंबर 2025, 12:13 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पति से अपनी बीमारी छिपाने पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पत्नी की याचिका खारिज करते हुए तलाक बरकरार रखा. पति का आरोप था कि उसकी पत्नी ने शादी के पहले उससे पीरियड न आने की बात छिपाई थी. पति ने दावा किया कि इसकी वजह से उनके वैवाहिक जीवन में परेशानी हो रही थी.

मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का है. पत्नी ने शादी से पहले पीरियड न आने की बात छिपाई थी. जब पति को पता चला तो उसने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी और उसे मंजूरी भी मिल गई. लेकिन इसके बाद पत्नी ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अपील की.

इंडिया टुडे से जुड़े मनीष शरण की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई कोर्ट ने भी पत्नी की अपील को खारिज करते हुए फैमिली कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा. इस मामले की सुनवाई जस्टिस रंजना दुबे और जस्टिस अमितेश कुमार प्रसाद की डिवीजन बेंच ने की. बेंच ने माना कि दंपति के रिश्ते में सुधार लाना मुमकिन नहीं है.

दंपती की शादी 5 जून 2015 को हुई थी. शुरुआती दो महीने तक दोनों में सब कुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. पति ने इल्जाम लगाया कि पत्नी घर के बुजुर्ग माता-पिता और भाइयों-भाभियों पर अपमानजनक टिप्पणी करती थी. पति के मुताबिक, पत्नी कहती थी, "क्या अनाथालय खोल रखा है?"

यह भी पढ़ें: अवैध क्रिकेट बेटिंग से बनाई संपत्ति जब्त होगी, हाई कोर्ट ने ED को दिया अधिकार

पति ने दावा किया कि पत्नी के पीरियड न आने की बीमारी की वजह से उनके वैवाहिक भविष्य की योजनाओं पर असर पड़ रहा था. बाद में पति ने फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की. फैमिली कोर्ट ने तलाक की अर्जी मंजूर कर ली. अब हाई कोर्ट से भी तलाक मंजूर हो गया है.

वीडियो: खर्चा पानी: इंडिगो फ्लाइट्स को लेकर डीजीसीए ने क्या बड़ा कदम उठाया?

Advertisement

Advertisement

()