The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chhattisgarh 12 Maoists 3 DRG jawans killed in gunfight along Bijapur Dantewada border

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर बड़ा एनकाउंटर, कम से कम 12 नक्सली ढेर

हालांकि नक्सलियों की गोलीबारी में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के तीन जवान शहीद हुए हैं. एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है.

Advertisement
Chhattisgarh 12 Maoists 3 DRG jawans killed in gunfight along Bijapur Dantewada border
डीआरजी जवान सोमदेव यादव इस मुठभेड़ में घायल हो गए. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. (फोटो- AFP)
pic
प्रशांत सिंह
3 दिसंबर 2025 (Updated: 3 दिसंबर 2025, 08:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के पश्चिम बस्तर डिवीजन में 3 दिसंबर की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक कम से कम 12 नक्सली मारे जा चुके हैं. जारी है. बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित घने जंगलों में ये मुठभेड़ अब भी जारी है. नक्सलियों की गोलीबारी में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के तीन जवान शहीद भी हुए हैं. एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है.

ये मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई. दंतेवाड़ा-बीजापुर DRG, स्पेशल टास्क फोर्स (STF), CRPF और कोबरा कमांडो की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक माओवादियों ने पहले से घात लगाकर हमला किया, जिसके बाद दोनों तरफ से कई घंटों तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी नंबर 02 के कमांडर और कुख्यात माओवादी कैडर DVCM मोडियामी वेल्ला का शव बरामद हुआ है. उसके ऊपर 8 लाख रुपये का ईनाम था. 

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया,

“ऑपरेशन अब निर्णायक मोड़ पर है. माओवादियों पर आक्रामक कार्रवाई जारी है. अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है.”

उन्होंने कहा कि अभी और शव बरामद हो सकते हैं क्योंकि कई माओवादी जंगल में छिपे हुए हैं. मुठभेड़ वाली जगह से 12 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्सेज ने उनके पास से एसएलआर राइफलें, .303 राइफलें और अन्य हथियार व गोला-बारूद जब्त किए हैं. मारे गए व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भी नुकसान हुआ है. DRG बीजापुर के तीन जवान, हेड कांस्टेबल मोनू वडाडी, कांस्टेबल दुकारू गोंडे और रमेश सोडी ने मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवा दी. दो डीआरजी जवान मुठभेड़ में घायल हुए हैं. उनकी पहचान ASI जनार्दन कोर्राम और आरक्षक सोमदेव यादव के रूप में हुई है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इस घटना के साथ ही, इस साल छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है. इनमें से 241 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर और दंतेवाड़ा जैसे सात जिले शामिल हैं. रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में 27 माओवादी मारे गए, जबकि दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो माओवादी मारे गए हैं.

वीडियो: क्या भारत से नक्सली खत्म होने वाले हैं? वायरल हो रही चिट्ठी में क्या लिखा है?

Advertisement

Advertisement

()