The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Cheteshwar Pujara brother in law found dead at Rajkot home Police

चेतेश्वर पुजारा के साले ने क्यों की आत्महत्या? पूर्व मंगेतर वाला एंगल सामने आया

पुलिस जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जीत का मोबाइल फोन भी घर में कहीं नहीं मिला.

Advertisement
Cheteshwar Pujara brother in law found dead at Rajkot home Police
जीत दो बहनों के इकलौते भाई थे और इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करते थे. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
27 नवंबर 2025 (Published: 05:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साले जीत पाबारी ने बुधवार, 26 नवंबर की सुबह अपने घर में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. घटना राजकोट के कालावड रोड स्थित हरिहर सोसायटी की है. सुबह करीब 9 बजे जीत ने अपने बेडरूम में आत्महत्या कर ली.

आजतक से जुड़े रौनक मजीठिया की रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे जीत की पत्नी और मां बाहर से लौटी थीं. पत्नी जब पहली मंजिल पर बने बेडरूम में गईं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. दरवाजा तोड़कर देखा तो जीत की हालत देख वे समझ गए कि उन्होंने सुसाइड कर लिया था. आनन-फानन में परिवार उन्हें वॉकहार्ट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इमरजेंसी डॉक्टरों ने सुबह 11:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने मालवीय नगर पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मृतक के घर और बेडरूम की जांच की. प्राथमिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि जीत का मोबाइल फोन भी घर में कहीं नहीं मिला. पुलिस ने बेडरूम को सील कर दिया है. बाद में गुरुवार, 27 नवंबर को FSL टीम की मौजूदगी में दोबारा बारीकी से जांच कराई गई. मालवीय नगर पुलिस ने मामले में BNS की धारा-194 के तहत आकस्मिक मृत्यु (Accidental Death) का केस दर्ज कर लिया है.

यौन शोषण का केस, डिप्रेशन में थे

परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जीत के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स भी निकाली जा रही हैं. परिजनों ने बताया कि जीत पिछले दो महीनों से डिप्रेशन में थे और दवाइयां ले रहे थे. वो दो बहनों के अकेले भाई थे और इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करते थे.

करीब एक साल पहले जीत की शादी हुई थी. सबसे अहम बात ये है कि पिछले साल जीत की पूर्व मंगेतर ने उन पर यौन शोषण सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था. उस मामले में जीत को हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी थी. पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है. केस अभी अदालत में लंबित है.

पुलिस की जांच जारी

मामले को लेकर एसीपी (D जोन) बीजे चौधरी ने बताया,

“अभी तक आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. कोई आर्थिक तंगी के सबूत नहीं मिले हैं. हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. मोबाइल नहीं मिलना भी जांच का विषय है.”

पुलिस ने बताया कि जीत के परिजन अभी ट्रॉमा में हैं और अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं. उनके बयान रिकॉर्ड करने के बाद मामले में आगे की जांच की जाएगी.

वीडियो: 'हर अच्छी चीज का एक अंत...', संन्यास का एलान कर चेतेश्वर पुजारा क्या बोले?

Advertisement

Advertisement

()