The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chennai Crackers burst during funeral procession child’s face damages

शवयात्रा में पटाखे फोड़ रहा था शख्स, एक उछलकर बच्ची के चेहरे पर फटा, बुरी तरह घायल

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद बच्ची घर लौट रही थी. रास्ते में एक शवयात्रा में शामिल लोग सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे. एक पटाखा दुर्भाग्य से बच्ची के चेहरे पर गिरकर फट गया. जिससे वह घायल हो गई.

Advertisement
Chennai Crackers burst during funeral procession child’s face damages
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
27 जुलाई 2025 (Updated: 27 जुलाई 2025, 04:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक 10 साल की बच्ची पटाखों की वजह से घायल हो गई. वह स्कूल से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में एक शवयात्रा में शामिल लोग सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे. एक पटाखा उछलकर उसके चेहरे पर गिरकर फट गया. जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.

क्या है पूरा मामला?

आजतक से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला चेन्नई के नीलांकरई इलाके का है. 10 साल की निशांतिनी छठी कक्षा में पढ़ती है. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद निशांतिनी घर लौट रही थी. रास्ते में एक शवयात्रा में शामिल लोग परंपरा के मुताबिक, सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे. एक पटाखा दुर्भाग्य से निशांतिनी के चेहरे पर गिरकर फट गया. जिससे उसका चेहरा बुरी तरह घायल हो गया. 

बच्ची को घायल देखकर राहगीरों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रोयापेट्टा के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. धमाके से निशांतिनी के चेहरे का बायां हिस्सा बुरी तरह से घायल हो गया है. गाल, नाक और आंख को भी नुकसान पहुंचा है. घरवालों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

एक आरोपी गिरफ्तार

पिता की शिकायत के आधार पर नीलांकरई पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की. इस मामले में 33 साल के गोपीनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक दूसरे आरोपी विनीत (24) की तलाश जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक, विनीत पर आरोप है कि वह नशे में था और सड़क पर पटाखे फोड़ रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बाइक से आए 2 लड़के और बच्चे की जेब में जलते पटाखे रखकर चले गए, मासूम की हालत गंभीर

बताते चलें कि साउथ इंडिया खासकर तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में शवयात्रा के दौरान ढोल बजाने और पटाखे फोड़ने की परंपरा है. ऐसा यह दिखाने के लिए किया जाता है कि जिस व्यक्ति का निधन हुआ है वह एक महान व्यक्ति था और उसने एक महान जीवन जिया है. ये भी माना जाता है कि यह सांसारिक सुखों से उसकी विरक्ति और मोक्ष की यात्रा का जश्न मनाने के लिए किया जाता है.  

वीडियो: Gujarat की पटाखा फैक्ट्री में ऐसा धमाका हुआ कि 20 लोगों की चली गई जान

Advertisement