चंडीगढ़ में पिटबुल, रॉटविलर समेत 6 खतरनाक डॉग ब्रीड पर बैन, नए नियम बहुत सख्त हैं
ये सुनिश्चित करना होगा कि फीडिंग के दौरान लिटरिंग न हो, और सफाई रहे. जो भी पब्लिक प्लेस में कुत्तों के लिए खाने का सामान फेंकेगा, उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा.

चंडीगढ़ प्रशासन ने ‘पब्लिक सेफ्टी’ को ध्यान में रखते हुए कुत्तों की कुछ प्रजातियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके तहत छह खतरनाक माने जाने वाली डॉग ब्रीड को पालने पर अब बैन रहेगा. इनमें बुल टेरियर, रॉटविलर, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, अमेरिकन पिटबुल और केन कोर्सो ब्रीड शामिल हैं. चंडीगढ़ नगर निगम ने नई पेट और कम्युनिटी डॉग्स बाय-लॉज में ये नोटिफाई किया है. लेकिन जो लोग पहले से इन ब्रीड्स के डॉग रखते हैं, उन पर ये बैन लागू नहीं होगा.
दरअसल चंडीगढ़ प्रशासन ने बुधवार, 31 अक्टूबर को 'म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन चंडीगढ़ पेट एंड कम्युनिटी डॉग्स बाय-लॉज, 2025' को नोटिफाई कर दिया. इसी के तहत पब्लिक की सेफ्टी के लिए कुछ खतरनाक और अग्रेसिव डॉग ब्रीड्स को इलाके में बैन कर दिया गया है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इन ब्रीड्स के डॉग्स अब रजिस्टर नहीं होंगे. हालांकि, जिन ओनर्स के पास ये ब्रीड्स पहले से मौजूद हैं, उन्हें 45 दिन का बफर पीरियड मिलेगा. इस अवधि में उन्हें अपने डॉग का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
45 दिन के बाद अगर कोई ब्रीडर, पेट शॉप ओनर या व्यक्ति इन ब्रीड्स को रखता, पालता या ब्रीड करता पाया गया, तो पेनल्टी लगेगी. उनका कुत्ता तुरंत जब्त हो जाएगा. जिन ओनर्स के ऐसे कुत्ते पहले से (नोटिफिकेशन से पहले) म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में रजिस्टर्ड हैं, उन पर ये नियम लागू नहीं होगा. ऐसे ओनर्स को बस ये करना है कि वॉक कराते वक्त डॉग को हर समय मजल (मुंह बंद करने वाला) पहनाएं. और मजबूत रस्सी से बांधकर रखें, ताकि कुत्ता कंट्रोल में रहे और कोई अनहोनी न हो.
कुत्ते रखने के नियम तयनियम के तहत बताया गया है कि ऐसे कुत्तों को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चंडीगढ़ में रजिस्टर्ड डॉग ट्रेनर्स से ट्रेनिंग दिलवाई जाए. ताकि वो शांत और कंट्रोल्ड बिहेवियर वाले रहें और कोई अनचाही घटना न हो. डॉग्स का रजिस्ट्रेशन नियमों के मुताबिक मैंडेटरी होगा. एक परिवार पांच मरला (एक मरला 25 स्क्वायर यार्ड के आसपास होता है) तक के घर में एक डॉग रख सकता है. अगर तीन फ्लोर हैं तो हर फ्लोर पर एक डॉग. 12 मरला से कम के घर में 2 डॉग्स. एक कनाल (20 मरला) से कम में 3 डॉग्स और एक कनाल के घर में 4 डॉग्स रखने की अनुमति होगी.
म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन चंडीगढ़ के कमिश्नर के मुताबिक कुत्तों को सुखना झील, रोज गार्डन, शांति कुंज, रॉक गार्डन, लेजर वैली, बोगनविलिया गार्डन, चंडीगढ़ बॉटनिकल गार्डन सारंगपुर और अन्य पब्लिक प्लेसेस या गार्डन्स में ले जाने पर मनाही होगी. कोई भी व्यक्ति अपने पेट डॉग्स को किसी पब्लिक प्लेस में डिफिकेट (शौच) नहीं करा सकता. इसमें रेजिडेंशियल एरियाज, ग्रीन बेल्ट्स, पार्क्स, स्ट्रीट्स, रोड्स, रोड बर्म्स और अन्य कॉमन एरियाज शामिल हैं. कुत्तों को अपने घर के अंदर ही शौच कराया जा सकता है. अगर डॉग्स पब्लिक स्पेस में डिफिकेट करता है तो ओनर को एक्सक्रिमेंट स्कूप करना होगा. फिर उसे पूप बैग में डालना होगा और वेस्ट को प्रॉपर डिस्पोजल मेथड/इक्विपमेंट से डिस्पोज करना होगा, वरना पेनल्टी लगाई जाएगी.
नोटिफिकेशन के अनुसार, कम्युनिटी डॉग्स और ओनरलेस डॉग्स को फीडिंग कराने की जिम्मेदारी केयरगिवर्स या फीडर्स की होगी. और ये तय जगहों पर ही कराई जा सकती है. इस दौरान ये सुनिश्चित करना होगा कि फीडिंग के दौरान लिटरिंग न हो, और सफाई रहे. जो भी पब्लिक प्लेस में कुत्तों के लिए खाने का सामान फेंकेगा, उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा.
जाते-जाते इन ब्रीड्स के बारे में भी आपको बता देते हैं.
अमेरिकन बुलडॉग
अमेरिकन बुलडॉग मूल रूप से अमेरिका में फार्म के कामों लिए विकसित किया गया था. ये बहादुर, वफादार और आत्मविश्वासी होता है. इसकी ऊंचाई 20-25 इंच, वजन 60-100 पाउंड तक हो सकता है. ये सफेद, ब्रिंडल या पैची रंग का होता है. मजबूत जबड़े, चौड़ा सिर. ऊर्जावान, खेल प्रिय, परिवार के साथ सौम्य, लेकिन अजनबियों से सतर्क. इसे व्यायाम कराना जरूरी होता है, वरना ये एग्रेसिव हो सकता है. ये 10-12 साल तक जीते हैं. ये कुत्ता AKC (American Kennel Club) द्वारा मान्यता प्राप्त है.
अमेरिकन पिटबुल टेरियर
अमेरिकन पिटबुल टेरियर (APBT) एक मजबूत कुत्ता है, जो मूल रूप से इंग्लैंड से आया है. ये ब्रीड बहादुर, वफादार और ऊर्जावान होती है. इसका वजन 13-27 किलो, और ऊंचाई 43-53 सेंटीमीटर के बीच होती है. ये ब्रीड बच्चों व परिवार से प्यार करती है, लेकिन इनकी ट्रेनिंग जरूरी है. UKC (United Kennel Club) द्वारा मान्यता प्राप्त ये कुत्ता एथलेटिक व कम्पैनियन डॉग है. गलत ट्रेनिंग से आक्रामक हो सकता है, इसलिए जिम्मेदार मालिक जरूरी है.
बुल टेरियर
बुल टेरियर का सिर अंडाकार होता है, और छोटी आंखें इसे अनोखा लुक देती हैं. मूल रूप से इंग्लैंड से है. ये बहादुर और वफादार होते हैं. बच्चों के साथ खेलना पसंद करता है, लेकिन ट्रेनिंग इसकी भी जरूरी है. वजन 20-30 किलो, ऊंचाई 53-56 सेमी. सफेद, काला या ब्रिंडल रंग का होता है.
केन कोर्सो
केन कोर्सो एक शक्तिशाली मास्टिफ ब्रीड है. ये कुत्ता आत्मविश्वास से भरा होता है. मूल रूप से रोमन वॉर डॉग्स का वंशज. ये संपत्ति और परिवार की रक्षा के लिए जाना जाता है. बुद्धिमान, वफादार और ट्रेनिंग होने पर भी, इसे अनुभवी मालिक की जरूरत पड़ती है. बच्चों के साथ सौम्य लेकिन अजनबियों से सतर्क रहता है.
डोगो अर्जेंटीनो
डोगो अर्जेंटीनो एक शक्तिशाली कुत्ता है जो अर्जेंटीना में विकसित हुआ. एथलेटिक बॉडी वाली ये ब्रीड सूअर जैसे बड़े शिकार करने के लिए जानी जाती है. बहादुर, वफादार और सुरक्षात्मक स्वभाव का ये कुत्ता परिवार के प्रति स्नेहपूर्ण होता है, लेकिन अजनबियों से सतर्क रहता है. ट्रेनिंग में बुद्धिमान, पर जिद्दी भी होता है.
रॉटविलर
एक शक्तिशाली, आत्मविश्वासी जर्मन ब्रीड. मूल रूप से रोमन काल में पशु चरवाहा और पहरेदार के रूप में इसका इस्तेमाल होता था. AKC के अनुसार, ये वफादार, बुद्धिमान और साहसी होते हैं, लेकिन ट्रेनिंग जरूरी है. परिवार के प्रति प्रेमपूर्ण, अजनबियों से सतर्क. ऊंचाई 22-27 इंच, वजन 80-135 पाउंड तक होता है.
वीडियो: 'आवारा कुत्तों का शुक्रगुजार,' सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ को क्या मैसेज आया?



