The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chaitanyananda Saraswati arrested by Delhi Police from Agra accused of students molestation

17 छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानंद गिरफ्तार, आगरा के होटल में छिपा था

Chaitanyananda Saraswati Arrested: दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया है. छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद से वह फरार चल रहा था.

Advertisement
Chaitanyananda Saraswati Arrested:
दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया है. (फोटो: आजतक)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
28 सितंबर 2025 (Published: 08:25 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चैतन्यानंद सरस्वती (Chaitanyananda Saraswati) उर्फ पार्थ सारथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SriSIIM) में पढ़ने वाली 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद से वह फरार था. रविवार, 28 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार कर लिया.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि चैतन्यानंद को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. FIR के मुताबिक, वह कथित तौर पर छात्राओं को देर रात अपने क्वार्टर में आने के लिए मजबूर करता था और उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था. 

कहां से शुरू हुआ मामला?

4 अगस्त को पीए मुरली नाम के शख्स ने वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में चैतन्यानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मुरली श्री श्रंगेरी मठ और उससे जुड़ी जमीनों के संचालन को देखते हैं. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि चैतन्यानंद सरस्वती ने SRISIIM में पढ़ने वाली 32 छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया. आरोपी इस इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर था. सभी पीड़ित छात्राएं इस इंस्टीट्यूट में EWS कोटे से स्कॉलरशिप पर मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई करती हैं. वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने स्वामी पर अभद्र भाषा, अश्लील वॉट्सऐप मैसेज और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पीड़िताओं ने ये भी बताया कि संस्थान में कार्यरत कुछ महिला फैकल्टी और एडमिनिस्ट्रेशन के लोगों ने स्वामी के दबाव में आकर उनकी मांगों का पालन करने के लिए उन्हें मजबूर भी किया.

वहीं, इन गंभीर आरोपों के बाद, श्रृंगेरी मठ प्रशासन ने चैतन्यानंद को डायरेक्टर के पद से हटा दिया और पुलिस ने उन्हें देश से भागने से रोकने के लिए लुक-आउट नोटिस जारी किया था. 

9 फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट मिलीं

पुलिस जांच के दौरान SRISIIM के बेसमेंट में एक वॉल्वो कार भी खड़ी मिली थी. इस कार पर जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी हुई थी. ये भी खुलासा हुआ कि इस कार को चैतन्यानंद इस्तेमाल करता था. इसके अलावा पुलिस को अभी तक कुल 9 जाली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद हुई हैं.

ये भी पढ़ें: आश्रम के प्रमुख स्वामी चैतन्यानंद पर 32 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

चैतन्यानंद का विवादों से पुराना नाता

यह पहली बार नहीं है जब चैतन्यानंद पर आपराधिक आरोप लगे हैं. उसके खिलाफ साल 2009 में दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद साल 2016 में भी चैतन्यानंद के खिलाफ वसंत कुंज में एक महिला के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की गई थी. 

वीडियो: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज

Advertisement

Advertisement

()