सऊदी अरब में हत्या कर भाग आया था भारत, 26 साल बाद CBI ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा
CBI के मुताबिक Delhi Airport से गिरफ्तार किए गए आरोपी दिलशाद ने पहचान बदलकर कतर, कुवैत और Saudi Arabia जैसे खाड़ी देशों की यात्रा की. इन यात्राओं के लिए उसने गलत तरीके से हासिल दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था.
.webp?width=210)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सऊदी अरब में हत्या कर फरार आरोपी को 26 साल बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद दिलशाद है, जिसकी उम्र 52 साल है. CBI ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि साल 1999 में उसने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक शख्स की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से वो भागकर इंडिया आ गया. इस दौरान उसने पहचान बदलकर लगातार विदेश की यात्राएं कीं.
CBI की प्रेस रिलीज के मुताबिक, सऊदी अरब के अधिकारियों के अनुरोध पर CBI ने अप्रैल 2022 में यह मामला दर्ज किया था. आरोप है कि दिलशाद सऊदी अरब के रियाद में हैवी मोटर मैकेनिक और सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था. इसी दौरान दिलशाद ने वहां एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. इसके बाद वो भागकर इंडिया आ गया और उसका कोई सुराग नहीं लगा.
दिलशाद अपनी पहचान बदलकर रहने लगा. CBI को जांच में पता चला कि दिलशाद उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है. आरोपी मोहम्मद दिलशाद के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था. लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा.
CBI के मुताबिक आरोपी दिलशाद ने पहचान बदलकर कतर, कुवैत और सऊदी अरब जैसे खाड़ी देशों की यात्रा की. इन यात्राओं के लिए उसने गलत तरीके से हासिल दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था. बाद में CBI के अधिकारियों ने आरोपी के नए पासपोर्ट की पहचान की और दूसरा LOC जारी किया.
रिपोर्ट के मुताबिक, 11 अगस्त को मोहम्मद दिलशाद को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. वो दूसरे पासपोर्ट पर मदीना से जेद्दा होते हुए नई दिल्ली की यात्रा कर रहा था. पूछताछ में दिलशाद ने बताया कि वो अभी मदीना की एक कंपनी में काम कर रहा था. गुरुवार, 14 अगस्त को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वीडियो: राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम के माता-पिता बोले- 'CBI जांच हो, पुलिस का 100% हाथ’