The Lallantop
Advertisement

PM मोदी और RSS पर बनाए कार्टून, MP पुलिस ने कार्टूनिस्ट के खिलाफ FIR दर्ज कर ली

MP FIR Against Cartoonist: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के वकील और RSS के एक स्वयंसेवक ने कार्टूनिस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वकील ने कार्टूनिस्ट पर फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक चीज़ें पोस्ट करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
FIR Against Cartoonist Hemant Malviya For Allegedly Posting Derogatory Cartoons of PM Modi And RSS
इससे पहले भी हेमंत मालवीय पर दर्ज हो चुके हैं मामले. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
रिदम कुमार
23 मई 2025 (Published: 11:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंदौर के एक कार्टूनिस्ट (FIR Against Cartoonist) पर कार्टून बनाने के लिए केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के खिलाफ अपमानजनक कार्टून बनाए. इन आरोपों पर कार्टूनिस्ट का कहना है कि प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठाने के लिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है. इससे पहले भी कार्टूनिस्ट पर केस दर्ज हो चुके हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्टूनिस्ट का नाम हेमंत मालवीय है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के वकील और RSS के स्वयंसेवक विनय जोशी ने मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जोशी ने मालवीय पर फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक चीज़ें पोस्ट करने का आरोप लगाया है. दावा है कि उनके फेसबुक पोस्ट ने कथित तौर पर RSS को बदनाम किया और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर इंदौर के लसूड़िया थाने में केस दर्ज किया गया है. उन पर कानून की 6 धाराएं लगाई गई हैं. धाराएं इस प्रकार हैंः-

  • 196 (अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना)
  • 299 (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वास का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा)
  • 302 (किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर शब्द आदि बोलना)
  • 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना)
  • BNS की धारा 353(2) (सार्वजनिक शरारत के लिए अनुकूल बयान)
  • IT एक्ट कानून की धारा 67-ए

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

मालवीय अपने कार्टूनों के ज़रिए राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं. यह पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 2022 में उन पर उत्तराखंड पुलिस ने योग गुरु रामदेव के कथित अश्लील पोस्टर बनाने के आरोप में केस दर्ज किया था. दिसंबर 2022 में पीएम मोदी की मां की मौत के बाद कथित रूप से अपमानजनक बयान देने के लिए इंदौर में पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था.

हेमंत मालवीय ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

मुझे मेरे कार्टून के लिए निशाना बनाया गया है, जो प्रशासन पर सवाल उठाते हैं. दोनों आपराधिक मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दर्ज की गई थी. मैंने कभी भी पीएम की मां के खिलाफ कुछ नहीं कहा. रामदेव मामले से बदनाम होने के बाद से ही मैं राज्य में दक्षिणपंथियों के निशाने पर हूं.

वहीं शिकायतकर्ता विनय जोशी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने हेमंत मालवीय का फेसबुक अकाउंट खोला तो उसमें ऐसी तस्वीरें, वीडियो और टिप्पणियां थीं, जिन्हें जानबूझकर RSS के खिलाफ नफरत भड़काने के लिए पोस्ट किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत ने पीएम मोदी और RSS के स्वयंसेवकों को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक, घृणास्पद और अपमानजनक कार्टून पोस्ट किए थे.

शिकायतकर्ता ने ये आरोप भी लगाया कि भगवान शिव पर भी टिप्पणियां की गई थीं. ये पोस्ट जानबूझकर समुदायों के बीच तनाव भड़काने और दुनिया के सबसे बड़े संगठन - RSS - को बदनाम करने के लिए की गई थीं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: खतरनाक Mimicry, आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा लड़की की आवाज़ में चूना लगाने वाला स्कैमर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement