The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bypoll Election Results 2025 LIVE jammu kashmir punjab rajasthan jharkhand

बिहार तो NDA ने जीत लिया, राज्यों की इन 8 सीटों में से बीजेपी को कितनी मिलीं?

बडगाम की सीट जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने जीत ली है. उन्हें कुल 21 हजार 576 वोट मिले. सीट पर दूसरे नंबर पर जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद अल-मोसावी रहे.

Advertisement
Bypoll Election Results 2025 LIVE jammu kashmir punjab rajasthan jharkhand
6 राज्योंं और केंद्र शासित प्रदेशों की 8 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
14 नवंबर 2025 (Updated: 14 नवंबर 2025, 08:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bypoll Election Results 2025 LIVE: बिहार के साथ-साथ 11 नवंबर को छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आए. जम्मू-कश्मीर में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इसमें से एक सीट BJP के खाते में गई है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने इकलौती सीट पर कब्जा कर लिया है. ओडिशा में हुए उपचुनाव में BJP ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब, ओडिशा के अलावा राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, और मिजोरम में इस साल की शुरुआत में खाली हुई आठ सीटों के लिए मतदान हुए थे. इसमें से दो सीटें जम्मू-कश्मीर की थीं. बडगाम की सीट जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने जीत ली है. उन्हें कुल 21 हजार 576 वोट मिले. सीट पर दूसरे नंबर पर जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद अल-मोसावी रहे. उन्हें 17 हजार 98 वोट ही मिले. मेहदी ने ये सीट 4 हजार 478 वोट के अंतर से जीत ली. ​​

अपनी जीत के बाद बोलते हुए, मुंतज़िर ने कहा कि ये परिणाम न केवल उनकी पार्टी के लिए, बल्कि पूरे बडगाम और पूरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक जीत है. उन्होंने कहा कि लोगों के पास अब अपनी जीत का जश्न मनाने और बदलाव लाने का अवसर है.

नगरोटा सीट पर BJP का कब्जा हो गया है. पार्टी की देवयानी राणा ने ये सीट 24 हजार 647 वोट के बड़े अंतर से जीती है. उन्हें कुल 42 हजार 350 वोट मिले. यहां दूसरे नंबर पर जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भारत) के हर्ष देव सिंह रहे. उन्हें 17 हजार 703 वोट मिले.

पंजाब

पंजाब की तरनतारन सीट पर AAP ने जीत हासिल की है. पार्टी के हरमीत सिंह संधू ने ये सीट 12 हजार 91 वोटों से जीती. उन्हें 42 हजार 649 वोट मिले. यहां दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर रहीं. कौर को 30 हजार 558 वो मिले. BJP के हरजीत सिंह संधू 5वें नंबर पर रहे. उन्हें 6 हजार 239 वोट ही मिले.

एक पोस्ट में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व की सराहना की और जनता तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा,

"तरनतारन उपचुनाव में इस ऐतिहासिक जीत ने साफ दिखा दिया है कि पंजाब की जनता काम की राजनीति और भगवंत मान जी के ईमानदार नेतृत्व को पसंद करती है. पंजाब ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा जताया है. ये जीत जनता की जीत है, हर मेहनती कार्यकर्ता की जीत है. पंजाब की जनता और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई."

x
अरविंद केजरीवाल का X पोस्ट.
ओडिशा

ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर BJP ने जीत हासिल की. पार्टी के जय ढोलकिया ने ये सीट 83 हजार 748 वोटों के बड़े मार्जिन से जीती. उन्हें 1 लाख 23 हजार 869 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के घासी राम मांझी ने सेकेंड फिनिश किया. उन्हें 40 हजार 121 वोट मिले.

झारखंड

प्रदेश की घाटशिला सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कब्जा किया. पार्टी के सोमेश चंद्र सोरेन ने ये सीट 38 हजार 524 वोटों से जीती. उन्हें 1 लाख 4 हजार 794 वोट मिले. वहीं BJP के बाबू लाल सोरेन को 66 हजार 270 वोट मिले.

मिजोरम

मिजोरम की दम्पा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट के आर लालथंगलियाना ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने ये सीट 562 वोटों से जीती. कुल 6 हजार 981 वोट मिले. दूसरे नंबर पर ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट के वैनलालसैलोवा रहे. उन्हें 6 हजार 419 वोट मिले.

कांग्रेस को दी सीटें, राजस्थान और तेलंगाना

कांग्रेस ने राजस्थान की अंता विधानसभा और तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर कब्जा कर लिया है. अंता सीट पर पार्टी के प्रमोद जैन जीते. उन्होंने ये सीट 15 हजार 612 वोटों के मार्जिन से जीती. कुल 69 हजार 571 वोट हासिल किए. वहीं BJP के मोरपाल सुमन को 53 हजार 959 वोट मिले.

तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस के नवीन यादव वी ने 24 हजार 729 वोटों के अंतर से कब्जा किया. उन्हें 98 हजार 988 वोट मिले. वहीं भारत राष्ट्र समिति की मगंती सुनीता गोपीनाथ को 74 हजार 259 वोट मिले. BJP के दीपक रेड्डी लंकाला को 17 हजार 61 वोट ही मिले.

वीडियो: Bihar election results: राज्यसभा सांसद मनोज झा ने रुझानों को लेकर कहा- 'मनोवैज्ञानिक खेल...'

Advertisement

Advertisement

()