The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bulandshahr police catch bald criminal who wore a wig after crimes to evade arrest

गंजा सिर लेकर अपराध करता, फिर विग पहनकर पुलिस को चकमा देता, यूपी के क्रिमिनल का 'विग गेम'

ये भाई साहब अपराध हमेशा गंजे सिर पर करते थे. सीसीटीवी में गंजा चेहरा कैद हो जाता, लेकिन पकड़े जाने का डर लगता तो तुरंत विग ठोक लेता. बालों वाला लुक हो जाता, और पुलिस वाले कन्फ्यूज. 'ये वही है या कोई और?' इसी चालाकी से 28 केसों… चोरी, लूट, फायरिंग, सब में बच निकला. मैनपुरी से शुरू होकर दिल्ली-हरियाणा तक इसका 'नेटवर्क' फैला था.

Advertisement
Bulandshahr police catch bald criminal who wore a wig after crimes to evade arrest
जीतू की तलाशी यूपी, दिल्ली और हरियाणा पुलिस कर रही थी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
27 नवंबर 2025 (Published: 07:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोचिए एक ऐसा शातिर चोर जो गंजा होकर अपराध करता है. रात में विग पहन लेता है और पुलिस को चकमा देता रहता है. ये किसी बॉलीवुड फिल्म का सीन सा लगता है ना? पर ये हकीकत है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर बदमाश को दबोच लिया है. नाम है जितेंद्र उर्फ जीतू. मैनपुरी का रहने वाला ये बदमाश 28 मामलों का अपराधी है.

मंगलवार, 25 नवंबर की रात सिकंदराबाद थाने की पुलिस रूटीन चेकिंग पर दनकौर रोड के पावर हाउस के पास गश्त दे रही थी. इंडिया टुडे से जुड़े नीतीश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को अचानक एक बाइक पर दो संदिग्ध दिखे. पुलिस ने उन्हें रोका. लेकिन दोनों ने क्या किया? सीधे गोली चला दी. पुलिस ने सेल्फ-डिफेंस में जवाब दिया, और उनमें से एक घायल हो गया. दूसरा आरोपी वहां से फरार हो गया.

घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये वही जीतू है, जिसकी तलाश में यूपी, दिल्ली और हरियाणा की पुलिस जानें कहां-कहां घूम रही थी. जीतू का साथी अंधेरे में फरार हो गया. पुलिस पर गोलीबारी करने में शामिल था या नहीं ये फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन जीतू के पास से एक पिस्टल, जिंदा और खाली कारतूस, नकदी, चोरी की बाइक... और हां, वो 'मैजिक विग' भी बरामद हुआ है.

अब सुनिए जीतू का 'स्मार्ट' फॉर्मूला. ये भाई साहब अपराध हमेशा गंजे सिर पर करते थे. सीसीटीवी में गंजा चेहरा कैद हो जाता, लेकिन पकड़े जाने का डर लगता तो तुरंत विग ठोक लेता. बालों वाला लुक हो जाता, और पुलिस वाले कन्फ्यूज. 'ये वही है या कोई और?' इसी चालाकी से 28 केसों… चोरी, लूट, फायरिंग, सब में बच निकला. मैनपुरी से शुरू होकर दिल्ली-हरियाणा तक इसका 'नेटवर्क' फैला था.

जीतू ने पूछताछ में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. उस रात वो अपने साथी के साथ क्राइम करने ही निकला था. पुलिस इस शातिर बदमाश से आगे की पूछताछ कर रही है. उसके साथी की तलाश भी की जा रही है.

वीडियो: बिजनौर में पतंग लूटने को लेकर दो गुटों में मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

Advertisement

Advertisement

()