The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Breathtaking Video Shows Inside Of US Woman's Throat As She Swallows Sword

नाक के अंदर कैमरा लगवाया, फिर पूरी तलवार निगल ली, महिला का वीडियो देखने के लिए हिम्मत चाहिए

वीडियो जिन मिंस्की नाम की एक महिला का है. वो एक प्रोफेशनल स्वॉर्ड स्वॉलोअर हैं. यानी तलवार निगलना उनका पेशा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में उन्होंने अपने गले के एंडोस्कोपिक का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो अपने गले में 18 इंच का ब्लेड निगलती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
Breathtaking Video Shows Inside Of US Woman's Throat As She Swallows Sword
मेडिकल सेंटर ने ये वीडियो एक एजुकेशनल सीरीज के तहत शेयर किया है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
22 सितंबर 2025 (Published: 08:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिप्नॉटिजम की कला आने से पहले लोग सड़क पर चलते फिरते जादू किया करते थे. कोई आपके बस्ते से कुछ गायब कर देता था. तो कभी आपका शरीर का कोई अंग टक्क से गायब हो जाता था. घाट किनारे किसी साधु को तलवार पर बैठे भी आपने देखा होगा. उसका मैकेनिजम भी पता ही होगा. पर क्या आपने कभी सोचा है कि कोई इंसान तलवार निगलता है तो अंदर का नजारा कैसा होता है? नहीं ही सोचा होगा! पर अमेरिका की एक महिला ने कुछ ऐसा ही अटेंप्ट किया है. महिला ने तलवार निगलने का कारनामा किया और उसका वीडियो इतना वायरल हुआ कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. लेकिन ट्विस्ट ये है कि इस बार उनके गले के अंदर का नजारा भी कैमरे में कैद किया गया.

क्या है पूरा मामला?

ये वीडियो जिन मिंस्की नाम की एक महिला का है. वो एक प्रोफेशनल स्वॉर्ड स्वॉलोअर हैं. यानी तलवार निगलना उनका पेशा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में उन्होंने अपने गले के एंडोस्कोपिक का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो अपने गले में 18 इंच का ब्लेड निगलती दिखाई दे रही हैं.

मिंस्की का ये वीडियो मिडटाउन ईस्ट स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में शूट किया गया है. जिसमें तलवार उनके गले से होते हुए भोजन नलिका को पार कर अंदर तक जाती दिख रही है. मेडिकल सेंटर ने ये वीडियो एक एजुकेशनल सीरीज के तहत शेयर किया है. जिसमें डॉक्टर और अन्य एक्सपर्ट्स तुरही वादक और बांसुरी वादक जैसे संगीतकारों के गले का विश्लेषण करते हैं.

मिंस्की ने बताया कि वो इस आर्ट फॉर्म को कई सालों से प्रैक्टिस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करती हैं कि ये वीडियो सच्चाई उजागर करेगा. कोलंबिया में डॉक्टर माइकल पिटमैन ने बताया,

"इससे हमें पूरे गले और larynx (वॉइस बॉक्स) को देखने और रिकॉर्ड करने में मदद मिलती है. ऐसी चीजों को हम मुंह से नहीं देख सकते हैं."

लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ये वीडियो हजारों लोगों ने देखा. कोई इसे जादू बताने लगा. तो किसी ने महिला को सुपरह्यूमन बता दिया. एक शख्स ने लिखा,

“Vocal cords, उनके लिए जिन्हें पता नहीं है.”

inst
इंस्टा कमेंट.

एक सज्जन ने लिखा,

“इसे देखते हुए चिंता हो रही है.”

insta
इंस्टा कमेंट.

इंस्टा पर एक यूजर ने लिखा,

“खतरनाक..ऐसे एड बंद करो..हालांकि असली है.”

insta
इंस्टा कमेंट.

ये वीडियो स्टंट नहीं, बल्कि एक स्टडी के तहत किया गया है. आपका इस पर क्या कहना है, हमें कॉमेंट करके बताइए. और हां, तलवार निगलने की प्रैक्टिस घर पर मत शुरू कर दीजिएगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Gemini Nano Banana Saree Trend पर ‘जो AI साड़ी पहना सकता है’ लिख कैसे बेतुके तर्क वायरल?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()