The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • BJP Releases Manifesto For Delhi Elections Rs 21000 For Pregnant Women Atal Canteen

5 रुपये में भोजन, प्रेग्नेंट महिलाओं को 21 हजार रुपये, BJP ने घोषणापत्र में बहुत बड़े वादे कर दिए

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये भी आश्वासन दिया कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में सत्ता में आती है, तो वो अपनी पहली कैबिनेट बैठक में केंद्र की प्रमुख आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को लागू करेगी.

Advertisement
BJP Releases Manifesto For Delhi Polls Announces Rupees 21000 For Pregnant Women atal canteen
नड्डा ने वादा किया कि हर एक झुग्गी-झोपड़ी में अटल कैंटीन स्थापित की जाएंगी, जहां मात्र 5 रुपये में पूरा भोजन उपलब्ध होगा. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
17 जनवरी 2025 (Updated: 17 जनवरी 2025, 04:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र का पहला हिस्सा जारी कर दिया है. बीजेपी ने वादा किया है कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो वो महिलाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता देगी (BJP Manifesto For Delhi Election). जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी गरीबों के लिए LPG सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और होली और दिवाली के दौरान एक-एक मुफ्त सिलेंडर देगी.

प्रेग्नेंट महिलाओं को 21,000 रुपये

भाजपा के संकल्प पत्र में प्रेग्नेंट महिलाओं को 21,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता के साथ-साथ छह पोषण किट देने का वादा किया गया है. इसके अलावा पहले बच्चे के लिए 5,000 रुपये और दूसरे बच्चे के लिए 6,000 रुपये की सहायता देने का वादा किया गया है. पार्टी ने महिला समृद्धि योजना की भी घोषणा की. जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की सहायता मिलेगी.

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल ने 2021 में महिलाओं को 1,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन ये वादा पूरा नहीं किया गया, न तो पंजाब में और न ही दिल्ली में. 

इसके साथ ही नड्डा ने ये आश्वासन दिया कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है, तो वो अपनी पहली कैबिनेट बैठक में केंद्र की प्रमुख आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को लागू करेगी. बता दें कि AAP सरकार केंद्र की इस योजना का ये कहते हुए विरोध कर रही थी कि शहर में पहले से ही 'बेहतरीन' स्वास्थ्य योजनाएं हैं.

वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख का अतिरिक्त कवर

भाजपा के घोषणापत्र के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर भी दिया जाएगा. जिससे बुजुर्गों को दिया जाने वाला कुल स्वास्थ्य कवर बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगा. नड्डा ने आरोप लगाया कि AAP के मोहल्ला क्लीनिक ‘भ्रष्टाचार के अड्डे’ हैं, जहां ‘300 करोड़ रुपये का घोटाला’ हुआ है. उन्होंने वादा किया कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आने पर सभी आरोपों की जांच की जाएगी और इसमें शामिल लोगों को जेल भेजा जाएगा.

अटल कैंटीन

पार्टी ने एक पेंशन योजना की भी घोषणा की. जिसके तहत 60-70 आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को 2,000-2,500 रुपये दिए जाएंगे. वहीं 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को 3,000 रुपये मिलेंगे. विकलांगों और विधवाओं के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी. बीजेपी अध्यक्ष ने वादा किया कि हर एक झुग्गी-झोपड़ी में अटल कैंटीन स्थापित की जाएंगी, जहां मात्र 5 रुपये में पूरा भोजन उपलब्ध होगा.

वीडियो: Delhi Assembly Elections 2025: केजरीवाल पर दिल्ली के लोग क्या सोच रहे हैं?

Advertisement