The Lallantop
Advertisement

पूर्व CIA एजेंट ने भारतीय खुफिया एजेंसियों को दुनिया में सबसे बेहतरीन बताया, वीडियो वायरल

CIA के पूर्व एजेंट एंड्रयू बस्टामांटे ने भारतीय खुफिया एजेंसियों की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने भारत की विदेश नीति और जीडीपी को लेकर भी अपने विचार रखे हैं. संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने पूर्व सीआईए एजेंट का वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
Bjp minister kiren rijiju share video of Ex CIA agent andrew bustamante praising india intelligence agency
किरण रिजिजू ने वीडियो शेयर करते हुए विपक्ष पर तंज भी कसा है. (तस्वीर:PTI/सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
11 नवंबर 2024 (Updated: 11 नवंबर 2024, 01:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व एजेंट एंड्रयू बस्टामांटे ने भारतीय खुफिया एजेंसियों की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने भारत की विदेश नीति और जीडीपी को लेकर भी अपने विचार रखे हैं. ये पूरी बातचीत सात महीने पहले एक पॉडकॉस्ट में हुई थी जिसकी एक क्लिप को संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने अपने आधिकारिक हैंडल से 11 नवंबर को पोस्ट किया है.

क्या है क्लिप में?

किरण रिजिजू ने 11 नवंबर की सुबह एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो एक पॉडकॉस्ट का हिस्सा है जिसमें CIA के पूर्व एजेंट एंड्रयू बस्टामांटे कुछ लोगों के साथ बातचीत करते नज़र आ रहे हैं. इसमें वे कहते हैं,

“भारत में दुनिया की दो सबसे अच्छी खुफिया एजेंसी हैं. उनमें से एक RAW है, जो विदेशी खुफिया जानकारी जुटाता है. वहीं, दूसरी उनकी इंटरनल एजेंसी है. मुझे लगता है कि वे इतने व्यावहारिक हैं कि उन्होंने अमेरिका, चीन और रूस, तीनों का सहयोगी बनने का तरीका खोज लिया है, जबकि उनकी जीडीपी, खपत और जनसंख्या भी बढ़ रही है. ये तीनों चीजें एक शानदार भविष्य का निर्माण करती हैं.”

उन्होंने आगे कहा,

“भारत सब कुछ बेहतर ढंग से कर रहा है. अमेरिकी प्रेस को छोड़कर उनके बारे में कोई बात नहीं करता. लेकिन वे भी उनके बारे में नकारात्मक तरीके से बात करते हैं… मैं कहता हूं कि भारत खुद को सपोर्ट कर रहा है ठीक वैसे ही जैसे कि एक देश को काम करना चाहिए.”

'बीजेपी एजेंट न बता दें'

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने वीडियो को पोस्ट करके लिखा है, "एंड्रयू बस्टामांटे ने भारत के बारे में दिलचस्प बातें कही हैं. वे बुद्धिमान शख्स नज़र आ रहे हैं!”

इसी वीडियो के नीचे उन्होंने एक कॉमेंट और किया है जिसपर उन्होंने विपक्षी दलों की मौज ले ली है. रिजिजू ने लिखा कि अब लेफ्ट और कांग्रेस को इस पूर्व सीआईए एजेंट से कहीं इतनी ज्यादा परेशानी न हो जाए कि वो उसे एक बीजेपी एजेंट करार दे दें.

यह भी पढ़ें: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें चीफ़ जस्टिस, अगले 6 महीनों में लेने होंगे ये बड़े फैसले

कौन हैं एंड्रयू बस्टामांटे

एंड्रयू बस्टामांटे एक पूर्व सीआईए एजेंट के अलावा एक उद्यमी हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. 15 साल अपने देश के लिए सेवाएं देने के बाद एंड्रयू ने 'Everyday Espionage’ नामक कंपनी की स्थापना की. यह कंपनी सुरक्षा और प्रशिक्षण से संबंधित परामर्श सेवाएं प्रदान करती है. एंड्रयू बस्टामांटे का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वे विभिन्न मुद्दों पर खुलकर राय रखते हैं.

वीडियो: रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास ने योगी का कौन सा राज खोला?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement