The Lallantop
Advertisement

'टीका से दिक्कत है तो टोपी लगाइए' तेजस्वी यादव के तंज पर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

Bihar Vidhansabha में डिप्टी सीएम Vijay Sinha और नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इसके बाद दोनों पार्टियों के बीच भी जुबानी जंग तेज हो गई है.

Advertisement
Vijay sinha tejashwi yadav samrat chaudhary nitish kumar
विजय सिन्हा और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक हुई. (बिहार विधानसभा)
pic
आनंद कुमार
5 मार्च 2025 (Published: 02:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा का बजट सेशन चल रहा है. सेशन के दौरान 4 मार्च को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Vijay Sinha) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. तेजस्वी ने विजय सिन्हा पर टीका लगाकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. जिसके जवाब में विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को टोपी लगाने की नसीहत दे डाली.

दरअसल तेजस्वी यादव राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बयान का हवाला देते हुए कहा, 

अटल जी की जयंती पर आपने कहा था कि बिहार में बीजेपी का सीएम बनाएंगे. 

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर इस बात को गलत संदर्भ में पेश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 

अटल जी ने कहा था कि जंगलराज हटाना है कमल खिलाना है, NDA की सरकार बनानी है और सुशासन के लिए नीतीश कुमार को लाया गया.

इसके बाद तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा पर बयान से मुकरने का आरोप लगाते हुए बोला कि आप सनातनी हैं, टीका लगाते हैं और सदन में झूठ बोलते हैं. इसके जवाब में विजय सिन्हा ने कहा, 

 आपको टीका से इतनी नफरत है तो टोपी पहन लीजिए.

तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा की इस नोकझोंक के बाद टीका और टोपी पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी विधायक राम सूरत राय ने आरोप लगाया कि मुसलमानों का वोट लेने के लिए तेजस्वी यादव ऐसे बयान देते हैं. बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, 

बिहार वसुधैव कुटंबकम की धरती है. यहां टीका भी लगाते हैं और टोपी भी पहनते हैं. यहां मंदिरों की घेराबंदी भी होती है. और क्रबिस्तान की भी. तेजस्वी यादव को कानून की टोपी का एहसास होना चाहिए.

ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री होगी? पार्टी नेताओं ने तो समय भी बता दिया

RJD की क्या प्रतिक्रिया है?

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने भी तेजस्वी और विजय सिन्हा के  इस नोंकझोक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग केवल सनातन की बात करते हैं. लेकिन समाज को बांटने में लगे रहते हैं.

वीडियो: सदन में CM Nitish Kumar की नकल उतारी, Bihar Budget पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement