नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री होगी? पार्टी नेताओं ने तो समय भी बता दिया
Nitish Son Nishant Kumar Political Entry: नीतीश कुमार पिछले कई सालों से वंशवादी राजनीति के खिलाफ बोलते रहे हैं. राजद और लोजपा के खिलाफ वो हमेशा कहते रहे हैं कि ये पार्टियां केवल अपने परिवार को बढ़ावा देती हैं. लेकिन अब उनके बेटे Nishant Kumar के राजनीति में जल्द आने की चर्चा शुरू हो गई.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का भविष्य क्या होगा? नीतीश के बाद इस पार्टी को कौन संभालेगा? राजनीतिक हलकों में समय-समय पर ऐसे सवाल उठते रहे हैं. विरोधी दल नीतीश कुमार की सेहत का भी हवाला देते रहे हैं. अब खबर आई है कि JDU से जुड़ी ऐसी तमाम अटकलों पर जल्द ही रोक लग सकती है. रिपोर्ट है कि नीतीश के बेटे निशांत कुमार (Nitish Kumar Son) की सक्रिय राजनीति में एंट्री होने वाली है. ये भी पता चल गया है कि ऐसा कब होना है.
इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े संतोष सिंह ने इस मामले को रिपोर्ट किया है. JDU से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि निशांत इस साल होली के बाद सक्रिय राजनीति में शामिल हो सकते हैं. नीतीश कुमार के एक करीबी सूत्र के हवाले से अखबार ने लिखा है,
वंशवादी राजनीति के खिलाफ रहे हैं नीतीश कुमारवो (निशांत कुमार) राजनीति में एंट्री के लिए तैयार दिख रहे हैं. बस नीतीश कुमार से हरी झंडी मिलनी बाकी है. पार्टी कार्यकर्ता लगातार निशांत को राजनीति में लाने की मांग कर रहे हैं. CM नीतीश कुमार को इस बारे में सूचित किया गया है.
नीतीश कुमार पिछले कई सालों से वंशवादी राजनीति के खिलाफ बोलते रहे हैं. राजद और लोजपा के खिलाफ वो हमेशा कहते रहे हैं कि ये पार्टियां केवल अपने परिवार को बढ़ावा देती हैं. कई मौकों पर उन्होंने ये भी कहा है कि पूरा बिहार उनका परिवार है.
ये भी पढ़ें: अशोक चौधरी के नीतीश कुमार पर 'हमले' के पीछे की इनसाइड स्टोरी
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल से JDU के भीतर निशांत के नाम की चर्चा है. शुरुआत में पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने निशांत को पार्टी में लाने की मांग की थी. हालांकि, कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इस बात को खारिज कर दिया था. लेकिन समय-समय पर निशांत के नाम की चर्चा होती रही. वहीं JDU के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी इस मामले पर बोलने से बचते रहे हैं.
चर्चा में क्यों आए Nishant Kumar?हाल में 8 जनवरी को 48 साल के निशांत की फिर से चर्चा हुई. और इस बार कई लोगों ने इस बात की आशंका जताई कि निशांत को राजनीति में लाने की तैयारी हो चुकी है. निशांत अपने पिता के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का अनावरण करने के लिए अपने गृहनगर बख्तियारपुर गए थे. कार्यक्रम में नीतीश कुमार से कुछ ही कदम की दूरी पर निशांत पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,
अगर संभव हो तो कृपया JDU और मेरे पिता को वोट दें और उन्हें सत्ता में वापस लाएं.
उन्होंने सार्वजनिक रूप से JDU के लिए अपील की.
Nitish Kumar के साथ कम ही दिखते हैं उनके बेटेनिशांत कुमार को आखिरी बार 2015 में अपने पिता के शपथ ग्रहण समारोह के समय किसी राजनीतिक कार्यक्रम मेें देखा गया था. इस कार्यक्रम के एक सप्ताह बाद JDU के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने निशांत के राजनीति में शामिल होने के बारे में कुछ संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था,
निशांत को मौजूदा सरकार की अच्छी समझ है. ऐसे प्रगतिशील विचारों वाले युवाओं का राजनीति में स्वागत है. सही समय पर फैसला लिया जाएगा.
निशांत कुमार, CM नीतीश कुमार और दिवंगत मंजू सिन्हा के इकलौते बेटे हैं. उन्होंने मेसरा स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.
वीडियो: नीतीश कुमार ने महिला विधायक को चुप कराया तो सदन में हंगाम हो गया