The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar nitish kumar government fixes all preliminary exam fee at Rs 100 main exam fee waived

बिहार में चुनाव से पहले एक और एलान, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस ₹100 होगी

CM Nitish Kumar ने कहा कि इस फैसले से Bihar के लाखों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा जो सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं. उन्होंने एलान किया है कि सभी स्टेट लेवल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब प्रारंभिक परीक्षा शुल्क 100 रुपये होगा. और क्या कहा?

Advertisement
Bihar nitish kumar government fixes all preliminary exam fee at Rs 100
CM नीतीश कुमार ने कहा कि सरकारी भर्ती उनके प्रशासन की प्राथमिकता रही है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
16 अगस्त 2025 (Published: 10:52 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एलान पर एलान कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश (Nitish Kumar) ने राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब प्रारंभिक (Preliminary) परीक्षा शुल्क 100 रुपये होगा. वहीं, प्रारंभिक परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.

नीतीश कुमार ने एक्स (X) पर एक पोस्ट में कहा कि इस फैसले से बिहार के लाखों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा जो सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं. उन्होंने कहा,

स्टेट लेवल की सरकारी नौकरी के लिए सभी आयोगों की प्रारंभिक परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट देने का फैसला लिया गया है. इसका मकसद परीक्षा शुल्क में एकरूपता लाना है.

यह नई व्यवस्था बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC), बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) और केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CCSB) समेत कई भर्ती निकायों पर लागू होगी. CM नीतीश कुमार के मुताबिक, इस कदम का मकसद युवाओं पर वित्तीय बोझ को कम करना और सरकारी नौकरी भर्तियों में उनकी ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को प्रोत्साहित करना है.

CM नीतीश कुमार ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकारी भर्ती उनके प्रशासन की प्राथमिकता रही है और राज्य में नौकरी चाहने वालों को सहायता देने के लिए पिछले कुछ सालों में कई उपाय किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की सलाह, 'जमाई आयोग' बनाएं नीतीश कुमार, 'डीके बॉस' को बताया सुपर सीएम

बिहार में भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम फीस को लेकर अक्सर आलोचना की जाती रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, CM नीतीश कुमार ने कहा कि यह फैसला उनकी सरकार के निष्पक्ष रुख को दिखाता है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते बनाने में मदद करेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ, यह माना जा रहा है कि इस एलान का असर मतदाताओं के एक बड़े वर्ग पर पड़ेगा. खासकर सरकारी नौकरी चाहने वालों पर. हालांकि, यह बदलाव एग्जाम फीस से जुड़ा है, लेकिन इसके अलावा भी भर्ती प्रक्रिया में कई बड़ी खामियां है, जिन पर अभी भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. जैसे समय पर नोटिफिकेशन और रिजल्ट जारी न करना.

वीडियो: नीतीश ने किया फ्री बिजली का ऐलान, तेजस्वी ने ये फोटो लगा दी

Advertisement