The Lallantop
Advertisement

तूफान से बचने के लिए जिस मंदिर में छिपे, उसी पर गिरा पीपल का पेड़, 6 की मौत हो गई

घटना नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र की है. 10 अप्रैल की शाम चार बजे अचानक तेज आंधी आई, जिससे बचने के लिए कुछ लोग इसी पेड़ के नीचे बने मंदिर के पास छिप गए. इसी दौरान पीपल का पेड़ मंदिर के ऊपर ही गिर गया जिसकी चपेट में वहां खड़े लोग आ गए.

Advertisement
Nalanda 6 Dead After Tree Falls Near Temple
आंधी आने के कारण पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
11 अप्रैल 2025 (Published: 08:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में बीती शाम आई तेज आंधी के कारण कई लोगों के अपनी जान गंवा दी. खबर लिखे जाने तक राज्यभर में 25 मौतें होने की पुष्टि हो चुकी थीं. इनमें से छह लोगों की मौत नालंदा में हुई. यहां हुई दुर्घटना की काफी चर्चा है. दरअसल ये लोग बारिश होने की आशंका में एक मंदिर में ओट लेने चले गए थे. लेकिन आंधी-तूफान इतना तेज था कि पास खड़ा एक विशाल पेड़ उखड़ गया और सीधा मंदिर पर ही आ गिरा. इसके बाद घटनास्थल पर मची हलचल का वीडियो वायरल है.

इंडिया टुडे से जुड़े रंजीत सिंह के मुताबिक, घटना नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र की है. यहीं के नगमा गांव में एक मंदिर के पास पुराना पीपल का पेड़ था. गुरुवार, 10 अप्रैल की शाम चार बजे अचानक तेज आंधी आई, जिससे बचने के लिए कुछ लोग इसी पेड़ के नीचे बने मंदिर के पास छिप गए. इसी दौरान पीपल का पेड़ मंदिर के ऊपर ही गिर गया जिसकी चपेट में वहां खड़े लोग आ गए. उनमें से कम से कम छह की मौत हो गई.

SDO वैभव नितिन कादले ने इस घटना की पुष्टि की है. इससे जुड़े कुछ वीडियो सामने आए हैं. इनमें स्थानीय लोग मलबे में फंसे शवों को निकालते नजर आ रहे हैं. वहीं अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य चलाया गया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. 

इसे भी पढ़ें - स्कूल की जमीन का मुआयना करने गए थे सांसद और DM, गांव वालों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया

स्थानीय लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ लोग पास के खेतों में काम कर रहे थे. आंधी आने के बाद सभी मंदिर में आकर छिप गए थे, तभी ये हादसा हो गया.

घटना के बाद बिहार के CM नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राशि देने के निर्देश दिए हैं. वहीं नालंदा के जिला अधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि आंधी में कुल पांच पशुओं की मौत हुई है. उनको पालने वालों को भी मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही जिन लोगों की फसलों और घर का नुकसान हुआ है, उन्हें भी क्षति पूर्ति के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

अधिकारी ने आगे बताया कि बीती शाम आंधी से करीब 180 बिजली के पोल उखड़ गए थे. इन्हें रिपेयर करने का अभियान चलाया जा रहा है.

वीडियो: तहव्वुर राणा की सुनवाई के दौरान कोर्ट में क्या हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement