The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Minister's Blanket Distribution Amid Heatwave Has Netizens Sweating with Questions

बिहार के मंत्री ने चिलचिलाती गर्मी में लोगों को बांटे कंबल, वीडियो देख लू जैसी फीलिंग आएगी

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि बेगूसराय में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री और बछवाड़ा के भाजपा विधायक सुरेन्द्र मेहता गरीबों और जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे थे.

Advertisement
Bihar Minister's Blanket Distribution Amid Heatwave Has Netizens Sweating with Questions
बिहार सरकार के खेल मंत्री और बछवाड़ा के भाजपा विधायक सुरेन्द्र मेहता ने गरीबों और जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे थे. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
प्रशांत सिंह
8 अप्रैल 2025 (Published: 08:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के बेगूसराय में एक अजीबोगरीब सीन देखने को मिला. यहां राज्य के खेल मंत्री ने 40 डिग्री सेल्सियस की चिलचिलाती गर्मी में लोगों को कंबल बांट दिए. ये पढ़कर किसी के भी दिमाग में घंटी बजेगी कि आखिर इतनी तपती धूप में कंबल बांटने का लॉजिक क्या है? ये खबर सोशल मीडिया पर फैली, तो हंगामा मच गया. लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या मंत्री जी को मौसम का अंदाजा नहीं था, या फिर ये कोई नया 'गर्मी से बचने का तरीका' ईजाद कर लिया गया है?

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि बेगूसराय में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के खेल मंत्री और बछवाड़ा के भाजपा विधायक सुरेन्द्र मेहता गरीबों और जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे थे. इंडिया टुडे से जुड़े सौरभ कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक राहत सामग्री के नाम पर मंत्री जी ने लोगों को 700 से अधिक कंबल थमा दिए. यही नहीं, मंत्री ने अपने फेसबुक पर कार्यक्रम की 10 फोटो भी शेयर कर दीं.

अब सुरेन्द्र मेहता के कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं. कोई कह रहा है, "शायद मंत्री जी को लगा कि कंबल से सन स्ट्रोक से बचाव होगा," तो कोई तंज कस रहा है, "अगली बार AC बांट दीजिएगा, कंबल तो ठंड में काम आएगा."

हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि शायद ये सामान पहले से स्टॉक में था और बांटने का मौका अब मिला. लेकिन सवाल वही है, गर्मी में कंबल? न तो ये प्रैक्टिकल है, न ही समझदारी भरा कदम लगता है. कुल मिलाकर, मंत्री जी का ये कंबल सोशल मीडिया पर चर्चा का हॉट टॉपिक बन गया है. अब देखना ये है कि अगली बार राहत में क्या बंटता है - छाता या फिर हीटर? इस खबर पर आपका क्या सोचना है, हमें कॉमेंट करके बताइए.

वीडियो: बिहार में वी़डियो कॉल के जरिए टीचरों का निरीक्षण

Advertisement

Advertisement

()